जानलेवा हमला करने वालो की गिरफ्तारी को लेकर माली-सैनी समाज ने आई.जी कार्यालय पर किया प्रदर्शन
संजय कुमार
कोटा, 24 जुलाई। माली सैनी कोटा बूँदी के समाज बंधुओ ने आई जी कार्यालय सी.ए.डी सर्किल पर जंगी प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने बताया की गत दिनों जिला बूँदी तहसील इंदरगढ़ के गांव केमला मे माली समाज के परिवार के साथ महिलाओं क़े साथ 40- 50 लोगो ने घर मे घुसकर जानलेवा हमला किया जिसको लेकर 6 दिन बीत जाने के बाद भी सभी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
समाज के साथ मिलकर परिवार ने न्याय व् कठोर कार्रवाई की मांग क़ो लेकर माली सैनी समाज कोटा-बूँदी के लोगो ने आई जी कार्यालय पर नारे बाजी के साथ प्रदर्शन कर पुलिस महानिरीक्षण क़ो समाज क़े प्रतिनिधिमण्डल ने ज्ञापन दिया।
प्रदर्शन में गुरु नाथू लाल पहलवान, सीता भाटी, मेवा लाल बलाडिया, हेमन्त सुमन, योगेश सुमन, सूरज सुमन, शंकर लाल सैनी, धन्नालाल सुमन, ब्रजमोहन सैनी, बिरधी लाल सुमन, ओम प्रकाश सुमन, महावीर सुमन मार्बल,अमर लाल बोहरा, वैभव सैनी प्रकाश कच्छावा , धनराज सुमन आदि कोटा संभाग क़े माली समाज के लोग उपस्थित रहे।