लेखराज शर्मा 20 नवंबर 2023
बारां कल दिनाक 19.11.2023 को छाजू सिंह मय जाप्ता इस्लाम खान एएसआई, राजकुमार कुंतल कॉन्स्टेबल, अवतार, रामखिलाडी, थाना केलवाड़ा के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकुमार चौधरी एसपी साहब बारां एव घनश्याम शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा हेमंत गौतम पुलिस उपाधीक्षक शाहबाद के आदेशानुसार अवैध कार्यों एव गुंडा बदमाशान की चैकिंग एवम इलाका गस्त के दौरान खास मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम हाटरी के माल में गोरधन पुत्र रामचरण जाति किराड़ निवासी हाटरी ने अपने खेत में पत्थर के कोट के किनारे पांच सात गांजे के पेड़ उगा रखे है। सूचना पर एसएचओ मय जाप्ता के खेत मुलजिम गोरधन किराड़ के पहुंचा तो खेत में पत्थरो के कोट किनारे में अवैध मादक गांजे के सात हरे पेड़ खड़े हुए मिले जिन्हें कुल वजन 17 किलो 400 ग्राम को जप्त किया गया तथा मुलजिम गोरधन किराड़ को उक्त पौधो को अवैध रूप से बोने के अपराध में गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। मुलजिम के विरुद्ध अवैध रूप से गांजे के पौधे बोने के अपराध को लेकर थाना केलवाड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी नाहरगढ़ द्वारा किया जा रहा है।