क्राइम

अपहरण कर 03 लाख रुपये की फिरौती माँगने के प्रकरण में वांछित 5 मुल्जिम गिरफ्तार

07 दिसम्बर 2023 को रेल्वे कालोनी थाना क्षेत्र से किया था रेल्वे कर्मचारी का अपहरण "

संजय कुमार

कोटा, 26 जुलाई। रेल्वे कालोनी थाना पुलिस ने 07 दिसम्बर 2023 को रेल्वे वर्कशॉप में ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारी का अपहरण कर 3 लाख रुपये की फिरौती माँगने के संबंध में दर्ज आपराधिक प्रकरण में वांछित 5 मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 07 दिसम्बर 2023 को फरियादी जनक पुत्र बद्रीलाल उम्र 39 साल निवासी रेल्वे कोलोनी 107/CD वर्कशाप कोटा ने थाना रेल्वे कालोनी पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरे रिश्तेदार महेश मीना जो रेल्वे वर्कशॉप कोटा में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत है आज सुबह 6.45 बजे अपने घर ड्यूटी पर वर्कशॉप जा रहे थे तभी रोटेदा रोड पर एक कार RJ02CE0883 स्विफ्ट गाडी से आये अज्ञात लोगो ने महेश को रोककर अपनी कार में लेकर चले गये तथा मुल्जिमानो द्वारा अपहृत रेल्वे कर्मचारी के भाई को कॉल करके तीन लाख रुपये की फिरौती की माँग की थी इस पर थाना रेल्वे कालोनी पर प्रकरण दर्ज कर अपहृत रेल्वे कर्मचारी की तलाश प्रारम्भ की गई। मुल्जिमानो का पीछा करने पर मुल्जिमान अपहृत रेल्वे कर्मचारी को किशोरपुरा में कैनॉल रोङ पर छोडकर फरार हो गये। मुल्जिमानो की काफी तलाश पतारसी की गई परन्तु मुल्जिमानो का कोई पता नही चल सका।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एंव मुल्जिमानो का कोई पता नही चलने पर मुल्जिमानो की तलाश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत्त द्वितीय गंगासहाय शर्मा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी थाना रेल्वे कालोनी राजेश कुमार पाठक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया

विशेष टीम द्वारा आवशयक जानकारी प्राप्त कर मेहनत व लगन से काम करते हुये मुखबीरी, आसुचना संकलन, तकनीकी सहायता के आधार पर अजमेर से मुल्जिम सचिन पुत्र नन्दसिंह उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं. 17 मवेशी हॉस्पीटल के पीछे अमरपुरा मांगरोल थाना मांगरोल जिला बारां को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया तथा 4 मुल्जिमान को माँगरोल बाँरा, कनवास कोटा, झालरापाटन झालावाङ, बोरखेडा कोटा से डिटेन कर बापर्दा गिरफ्तार कर प्रकरण में वक्त घटना प्रयूक्त वाहन स्विफ्ट वीडीआई कार बरामद की है। मुल्जिमानो से प्रकरण हाजा में अन्य वारदातो के बारे में पुछताछ व नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button