“ऑपरेशन स्माईल” के क्रम में एक दिवसीय रेंज स्तरीय जागरूकता / प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
संजय कुमार
कोटा, 26 जुलाई। महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज रवि दत्त गौड़ ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा राज्य स्तर पर ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों को उनके कल्याणार्थ संचालित योजनाओं/कानूनों की जानकारी देने, निज अधिकारों व मानसिक स्वास्थ्य हेतु जागरूक करने तथा जिला स्तरीय / थाना स्तरीय ट्रांसजेण्डर नोडल पुलिस अधिकारियों को संवदेनशील बनाने के उद्देश्य से “ऑपरेशन स्माईल” का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में नशा मुक्ति केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर में उपरोक्त विषय पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण के लिए एक दिवसीय रेंज स्तरीय जागरूकता / प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ट्रांसजेण्डरों की समस्याओं के समाधान एवं उनके अधिकारों, कानूनों की जानकारी देने हेतु रेंज स्तर पर शोराजमल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता, कोटा रेंज कोटा, जिला कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बून्दी, बारां एवं झालावाड़ में जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW को एवं थाना स्तर पर उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उक्त कार्यशाला में कोटा रेंज के जिला कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बून्दी, बारां एवं झालावाड़ के जिला स्तरीय 06 नोडल अधिकारी, थाना स्तरीय 67 नोडल अधिकारी, ट्रांसजेण्डर समुदाय के 40 सदस्य एवं 06 ट्रांसजेण्डर समुदाय के कल्याणार्थ कार्यरत स्वयंसेवी संस्थानों / समाजसेवी / सामाजिक प्रतिनिधि कुल 119 सदस्यों ने भाग किया।
सर्वप्रथम महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज कोटा द्वारा कार्यशाला के सन्दर्भ में संक्षिप्त जानकारी तथा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन
1-डॉ. भरत सिंह शेखावत, एचओडी, मनोचिकित्सक विभाग, मेडिकल कॉलेज कोटा द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों के मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी एवं प्रतिक्रिया विषय पर,
2-श्रीमति सरिता त्यागी, लोक अभियोजक अधिकारी कोटा द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय के हितार्थ प्रचलित कानून एवं प्रक्रियाए विषय पर,
3-श्रीगति सविता कृष्णिया, संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिला कोटा द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय के लिए संचालित योजनाएं एवं प्रतिक्रिया विषय पर,
4-श्री देवकिशन, काउन्सलर, द्वारा ट्रांसजेण्डर संबंधित मुख्य समस्याएं व जिला/पुलिस थाना स्तर पर परामर्श से संबंधित विषय पर व्याख्यान दिये गये।
कार्यशाला के दौरान एक चरण प्रश्न-उत्तर संवाद का चला जिसमें ट्रांसजेण्डर समुदाय के सदस्यों द्वारा उनके कानूनी अधिकारों एवं केन्द / राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में पूछे गये प्रश्नों का जबाव उपस्थित रिसोर्स पर्सन एवं अधिकारीगण द्वारा संतोषप्रद रूप से दिया जाकर विचार विमर्श किया गया।
अन्त में अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों / अधिकारीगणों को ट्रांसजेण्डर समुदाय के प्रति संवेदनशील रहने के संबंध में निर्देश दिये जाकर, धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।