क्राइम
एक अवैध देशी पिस्टल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 3 मार्च ।डॉ अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने बताया कि कोटा शहर में अवैध कार्यों की रोकथाम व अवैध हथियारो के विरूद्ध संजय गुप्ता अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में हर्षराज सिंह खरेड़ा, वृताधिकारी वृत चतुर्थ के सुपर विजन में दिनांक 03.03.2024 को भूपेन्द्र सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना अनंतपुरा के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इलाका थाना कर्णेश्वर महादेव मन्दिर रोड़ पर से आरोपी अमजद खान उर्फ जिन्नाद पुत्र हफीज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी तलाब गांव अनंतपुरा कोटा शहर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई।