क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, विभिन्न मामलों में कई बदमाश गिरफ्तार, कई मोटरसाइकिल और मोबाइल जप्त

संजय कुमार, कोटा 15 जून।

(ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस कार्यवाही वीडियो नीचे देखें 👇)

जिला पुलिस अधीक्षक डां. अमृता दुहन ने बताया कि ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दिलीप सैनी के निकटतम सुपरविजन में तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दित्तीय  राजेश सोनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना कुन्हाडी के प्रभारी अरविन्द भारद्वाज पु.नि., नान्ता थानाधिकारी  नवलकिशोर उनि एवं थाना नयापुरा से संतोष चन्द्रावत उनि की अगुवाई में बापू नगर बावरी बस्ती में सघन घेराबन्दी करके दो चरणों में कार्डन सर्च की गई जिसमें कई बदमाशों को डिटेन किया गया जिनमें हत्या का प्रयास, चोरी, लूट के अपराधी तथा स्थाई वारण्टी एवं विभिन्न अधिनियमों का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। तथा दौराने पूछताछ कई मामलों के बारे में सुराग लगने की आशा है। इनके पास एक दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन तथा 17 फोन बरामद हुए है जो चोरी के या झपटमारी करके लाये हुए प्रतित होता है। इन्ही लोगो के पास 14 मोटरसाईकिल भी बरामद हुई। मोटरसाईकिल एवं मोबाईलों की जांच की जा रही है। डिटेन किये हुए व्यक्तियों से अवैध देशी हथकढ शराब, अवैध हथियार चाकू, छर्रे बरामद हुए जिनमें 4 अवैध हथियार के, 3 अवैध देशी हथकढ शराब के व 1 अवैध देशी शराब का मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस कार्यवाही 👇

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद मोबाइल, मोटरसाइकिल 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button