लेखराज शर्मा 6 दिसंबर 2023
बारां श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह जी गोगामेडी की गुंडों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई उसके विरोध में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष श्री लाखन सिंह हाड़ा एवं ज़िला परामर्श समिति सदस्य राजेन्द्र सिंह तोमर के आवाहन पर आज दिनांक 6/12/2023 बुधवार को बारां जिले सहित शाहाबाद में संपूर्ण रूप से व्यापार संघ एवं सभी समाज द्वारा बंद का आवाहन पूर्ण तय सफल रहा जिसमें निजी विद्यालय से भी सहयोग की अपेक्षा की जिसमें शाहाबाद तहशील के सभी निजी विधालय भी पूर्ण तय बंद रहे राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया बंद सफल रहा जिसके बाद तोमर के नेतृत्व में अहिंसा सर्किल पर सेकडो की संखिया में कर्णीसेना के सेनिको अहिंसा सर्किल पर टायर जला कर हत्यारों को फांशी की सजा की माँग की ओर जुलूस के रूप में नारे लगाते हुए एस॰डी॰एम॰ कार्यलय पहुँचे जहाँ एस॰डी॰एम॰ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन देने वालों में शेर सिंह नुक़र्रा महेंद्रपाल सिंह सिकरवार रणवीर सिंह शक्तावत, सुरेंद्र सिंह चौहान राजाप्रताप सिंह आकाश सिंह डेविड भार्गव पवन शर्मा जितेंद्र शिंटू बना राजा जादोन मोनु ईलेंदर रघुवीर सिंह हाड़ा आदि मौजूद रहे