सफाई कर्मचारी भर्ती में शुद्ध बाल्मिकी समाज से भर्ती करने की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
संजय कुमार
कोटा, 15 जून। राज्य में होने जा रही सफाई कर्मचारी भर्ती आरक्षण वर्गीकरण से होने जा रही है। बाल्मिकी समाज के युवा नेता दिनेश सरसिया ने बताया कि इसे लेकर समाज के नेता चंद्रभान अरविन्द की पहल पर वाल्मिकी समाज कोटा द्वारा लम्बे समय से विरोध करते हुए सौ प्रतिशत मेहतर, बाल्मिकी समाज से भर्ती करने की मांग की जा रही है।
इसी कड़ी में आज चंद्रभान अरविन्द की पहल पर बाल्मिकी समाज के प्रबुद्धजनों ने कोटा बूंदी सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात करते हुए समाज की मांगो पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से समय लेकर वार्ता करवाने की मांग करी।
पूर्व पार्षद मदन गोपाल झांझोट ,हरीश घोष , रामभाजन माली सहित पूरे प्रतिनिधि मंडल ने समाज की विभिन मांगो को पुरजोर तरीके से रखते हुए मुख्य्मंत्री से वार्ता करवाने की मांग करी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को मामले से अवगत करवाने एवम उन्हें साथ लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही।