धर्म

महेश नवमी महोत्सव: महाभिषेक, पूजन, शोभायात्रा और महाप्रसादी का आयोजन

संजय कुमार

कोटा। श्री माहेश्वरी समाज कोटा द्वारा हर्षोल्लास से 7 दिवसीय महेश नवमी उत्सव आयोजित किया जा रहा है। मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि शनिवार महेश नवमी महोत्सव का आगाज प्रात 7.15 बजे महादेव अभिषेक और सांय 5.15 से भव्य शोभायात्रा का आयोजन ग्लोबल पब्लिक स्कूल से श्री माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तक किया जाएगा। इसके उपरांत महाप्रसादी एवं सम्मान समारोह सांय 8.15 पर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में किया जाएगा। किया जाएगा।

रक्तदान शिविर का आयोजन
महेश नवमी की पूर्व संध्या पर माहेश्वरी समाज द्वारा रक्तदान में शिविर का आयोजन किया गया। माहेश्वरी समाज के लोगों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। विश्व रक्तदान दिवस होने पर रक्तदाताओं को उत्साह दुगना दिखा।अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने रक्तदाताओं का हौसला बढाया। संयोजक मनोज राठी,डा.शैलेन्द्र बिरला,रजनीश मोहता ने बताया कि  रक्तदान शिविर में 4444444444 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। बिरला ने कहा कि हमें रक्तदान के महत्व का समझना चाहिए रक्तदान महादान होता है आपका एक बार रक्तदान लोगो की जिंदगी बचाने के लिए मददगार है। इस अवसर पर समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा,पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष  महेश चंद अजमेरा, सहमंत्री  धनश्याम मूंदडा,उपाध्यक्ष नंद किशोर काल्या,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा,पूर्व रा.अ.माहेश्वरी महिला मण्डल आशा माहेश्वरी, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र काबरा,ओम गट्टानी,कृष्ण गोपाल जाखेटिया,प्रमोद कुमार भण्डारी,डा.शैलेन्द्र बिरला,राहुल बिरला, बृज गोपाल भराडिया, दामोदर मूंदड़ा, अनिल डागा,सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे। समन्वयक संयज सोनी एवं मीनाक्षी शारदा ने बताया कि कृष्ण रोटरी ब्लड बैंक एवं श्री जी ब्लड बैंक की ओर रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित किया गया। डा. शैलेन्द्र बिरला के जन्मदिन की शुभकामनाएं भी माहेश्वर समाज के लोगो ने दी उन्हे फूल व मालाओ से स्वागत किया गया।

201 शिवलिंग का महाभिषेक
राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि महेश नवमी के अवसर पर भगवान शिव का महाभिषेक विशेष आकर्षक का केन्द्र होता है।इस अवसर पर माहेश्वरी बंधु सापत्निक 201 शिवलिंग का महाशिवाभिषेक झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन पर 15 जून को विधि विधान से प्रात: 8.15 बजे  करेगे। समन्वयक राजेश माहेश्वरी व सिद्धेश्वर झंवर ने बताया कि महाभिषेक कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक राजेश कृष्ण बिरला,हरिकृष्ण बिरला,रामकृष्ण बिरला व दयाकृष्ण बिरला सहित समस्त बिरला परिवार होगा।
महाभिषेक विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से सम्पन्न होगा। माहेश्वरी बंधुओ ने एकजुट होकर मंगल पाठ,शुद्धीकरण,स्वास्तिक पूजन,संकल्प,गणपति,देव व नवग्रह पूजन से महाभिषेक प्रारंभ करेंगे। इसी के साथ शहर के विभिन्न मंदिरों में महाभिषेक किया जाएगा। श्री चारभुजा मंदिर, सती चबूतरा पाटनपोल,नीलकंठ महादेव मंदर टिपटा,गोविंद देव जी मंदिर गढ पैलेस पर  पूजन व अभिषेक होगा।  सभी ने शिवलिंग में प्राण—प्रतिष्ठा कर रुद्राभिषेक व उत्तर पूजन पूर्ण किया।इसके उपरांत एक साथ महाआरती कर पूरे परिसर को भक्तिमय माहौल में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

शोभायात्रा में श्रद्धा का ज्वार
माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष के जी जाखेटिया एवं माहेश्वरी सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रमोद कुमार भण्डारी  ने बताया कि  महेश नवमी आयोजन भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा का आयोजन महेश नवमी को सांय 5.15 बजे श्री माहेश्वरी समाज द्वारा ग्लोबल पब्लिक स्कूल इंदिरा विहार  से प्रारंभ किया जायेगा। समन्वयक कृष्ण गोपाल जाखेटिया व  प्रमोद कुमार भंडारी  ने बताया कि शोभायात्रा में हाथी,घुड़सवार,वाहन व पैदल समाजबंधु से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम कोटा तक आयोजित कि जाएगी। शोभायात्रा में महेश भगवान की झांकी आर्कषण का केन्द्र रहेगी।जिसके साथ अन्य भगवानो की भी झांकी साथ चलेगी। शोभायात्रा में माहेश्वरी समाज के लोगों सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत एवं अल्पाहार व जलपान करवाया जाएगा। शोभायात्रा मार्ग में 31 स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल पहुंचकर शोभायात्रा सभा का रूप लेगी जहां सम्मान समारोह व महाप्रसादी का आयोजन होगा। शोभायात्रा कार्यक्रम के संयोजक एलन मानधना परिवार एवं ओम,प्रमोद,नवल माहेश्वरी सहित समस्त करियर पॉईंट व खुवाल परिवार रहेगा।

डिस्पोजल फ्री महाप्रसाद
समन्वयक हरिकृष्ण बिरला व अनिल डागा ने बताया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी महाप्रसादी का आयोजन डिस्पोजल फ्री किया गया।15 जून सांय 8.15 बजे हजारों की संख्या में माहेश्वरी बंधु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज चिंतित रहता है। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए यह प्रयास किया गया है। इस अवसर प्लास्टिक डिस्पोजल फ्री कार्यक्रम रहेगा।
उन्होने कहा कि इस महाप्रसादी में कोई वेटर भी नहीं था समाज के लोगो को समाज के लोगो ने ही भोजन करवाया। इसके लिए माहेश्वरी ”पहले करे परोसगारी,फिर ले अपनी बारी”का पालन करते हुए महेश कुम्भ में परोसगारी की। नारायण स्वरूप—कमला देवी व विष्णु साबू व बजरंग साबू परिवार  कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक रहेंगे।

जीवन के रंग संस्कार के संग” सांस्कृतिक संध्या
महेश नवमी महोत्सव की पूर्व संध्या पर माहेश्वरी मण्डल द्वारा  सांस्कृतिक संध्या जीवन के रंग संस्कार के संग का आयोजन किया गया। समन्वयक प्रीति राठी,सरिता मोहता,अंजना शारदा,सुमन मरचुनिया ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में 4 वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष की वरिष्ठ बहनों ने भाग लिया वरिष्ठ महिलाओं द्वारा महेश वंदना की प्रस्तुति दी गई साथ ही नवोदिता मंडल की युवतियों ने महेश के विभिन्न रूपों का वर्णन शिव तांडव जैसा अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया गया।महिला मंडल अध्यक्ष प्रति राठी व सचिव सरिता मोहता ने बताया इस सांस्कृतिक संध्या की थीम संस्कार पर आधारित थी  जिसके अंतर्गत सोलह संस्कार पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई  और समाज के सभी बच्चो व महिलाओं दवारा अपने नृत्य  में संस्कार और शृंगार रस व श्री कृष्ण रास रस भी दर्शाया  गया कार्यक्रम की तैयारी लगभग 15 दिन से महिला मंडल कर रही थी। इस कार्य को कॉर्डिनेट करने मे पूर्ण सहयोग सुमन मरचुनिया अंजना शारदा पूजा मालपानी व सुनीता मूंदड़ा  श्वेता माहेश्वरी आशीता माहेश्वरी रंजना कचौलिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मंच संचालन निशा धूत श्रीमती प्रियंका राठी दवरा किया गया।प्रायोजक आनंद राठी मनोज राठी परिवार और माहेश्वरी रिसोर्ट हलदिया परिवार रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button