कोटा प्रशासन द्वारा अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले स्थानों पर सुधारात्मक कार्य करवाये जाने हेतु ऑडिट करी गई।
संजय कुमार
कोटा, 14 जून।
डॉ. अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह एवं परिवहन की अध्यक्षता में दिनांक 13.04.2022 को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने, सडको को दुर्घटना रहित सडक के रूप में विकसित करने सम्बंध में समस्त जिला कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक को जिलो में विभिन्न सडक निमार्ण एजेन्सियों, प्रशिक्षित सडक अभियंताओं, जिला सडक सुरक्षा प्रकोष्ठ को शामिल करते हुए संयुक्त ऑडिट टीम बनाने एवं आवश्यकतानुसार निजी विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के लिए निर्देशत किया गया था।
जिला कलेक्टर कोटा द्वारा गठित ऑडिट टीम (जिला कोटा शहर पुलिस, परिवहन अधिकारी कोटा, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग कोटा, एनएचएआई, आईआरबी, टॉल प्लाजा, एनआईसी कोटा) द्वारा कोटा में अधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले स्थानों पर सुधारात्मक कार्य करवाये जाने हेतु ऑडिट की गई।
जिसमें कोटा शहर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 एवं 52 व अन्य सड़कों पर IRAD के उपयोग से अधिक सडक दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित कर अनंतपुरा थाना से प्रारम्भ कर थाने के सामने चौराहा, अनन्तपुरा तिराहा से पुराना थाना, झालावाड रोड, अनंतपुरा चौराहा फोरलेन, लखावा कट, भिमपुरा पुलिया, आलनिया कट, बरड़ा बस्ती क्रेशर के पास, आंवली रोझडी, गोमती तिराहा भामाशाहमण्डी, डीसीएम रोड तक का भ्रमण कर रोड इंजीनियरिंग की दृष्टि से रोड ज्योमैट्री सम्बंधी कमिया, पुल एवं कलवर्ट की स्थिति, लाइटिंग की व्यवस्था, राजमार्गों तथा चौराहों से मिलने वाली छोटी सड़कें, कट बन्द करवाना, सेफ्टी बैरियर, आवारा पशुओं की समस्या वाले स्थानों का चिन्हिकरण, जंगली बबुल को हटाना, संकेतक एवं चेतावनी बोर्ड लगाना, ब्रेकर बनाना एवं उन पर सफेद कलर करवाने आदि बिन्दुओं पर सम्बन्धित हितधारक विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।