लोकल न्यूज़

महाराजा श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप बनाएगा वृक्ष मित्र, घरों से एकत्र करेंगे फलों के बीज और गुठली

संजय कुमार

कोटा, 6 जून।
महाराजा श्रीअग्रसेन सोश्यल ग्रुप कोटा सम्भाग की ओर से सम्भाग भर में वृक्ष मित्र नियुक्त किए जाएंगे। चैयरपर्सन पुष्पा गर्ग ने कहा कि वृक्ष मित्र बनाकर घरों से में फलों के बीज का संग्रह किया जाएगा। इन बीजों को गड्ढों में डाला जाएगा। इस अवसर पर वृक्ष मित्र संगीता अग्रवाल का सम्मान किया गया। संगीता ने अपने घर के आसपास के सभी घरों पर जाकर उनको उपयोग पश्चात गुठलियां एकत्र करने के लिए समझाइश की थी। उन्होंने 23 किलो अलग अलग किस्म के फलों की गुठलिया एकत्रित कर ली है। जिनको एक सप्ताह की सघन बारिश पश्चात रोपण किया जाएगा।

इस दौरान सांसद ओम कृष्ण बिरला की प्रेरणा से 21 फलदार और छायादार पौधे का रोपण किया गया गया। सम्भागीय अध्यक्ष रेणु गोयल तथा सम्भागीय महामंत्री सपना गोयल ने गीता भवन में औषधीय पौधे भी रोपे। साथ ही, 50 छायादार पौधे भी वितरित किए गए। उन्होंने पौधे के वृक्ष बनने तक देखभाल करने और एक सप्ताह एक एक परिवार को जिम्मेदारी निभाने की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष वर्षा गोयल ने बताया कि आगामी मानसून में कार्यकर्ताओं द्वारा 111 औषधीय पौधे रोपे जाएंगे। इस अवसर पर धर्मवती, उषा बंसल, संगीता, नीता, अनिता, राधा, मीणा, सुनीता ने मिलकर पौधे स्थापित करने का बीडा उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button