लेखराज शर्मा 5 दिसंबर 2023
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने जिले में विधानसभा के शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी समाजों, वर्गों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों व स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके है। सभी ने दिन-रात मेहनत कर चुनाव कार्य को सफल किया और जिले में शांतिपूर्वक चुनाव की गौरवमयी परंपरा को कायम रखा। इस बार जिले में मतदान प्रतिशत में भी आशातीत बढ़ोतरी हुई है जिससे प्रदेश में जिले का मान-सम्मान बढ़ा है