लोकल न्यूज़

जिला कलक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण करने के दिए निर्देश

प्रमुख संवाद

बारां, 23 जून। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राजस्व न्यायालय के सभी प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न सरकारी भवनों के लिए भूमि आवंटन, पीएम किसान केवाईसी में प्रगति लाने, अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा सभी कार्यालयों में ई फाइलिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत लक्ष्य पूर्ति के संबंध में निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने अंता, अटरू, मांगरोल, छीपाबड़ौद, छबड़ा, किशनगंज और शाहबाद क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों से राजस्व वादों के निस्तारण की व्यवस्था को और सुदृढ करने और पर्याप्त मॉनिटरिग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समीक्षा कर चारागाह भूमि पर अतिक्रमण, पेंशन सहायता, अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रकरणों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने फसल बीमा, राजस्व प्रकरण, वसूली, पेंशन, एनएफएसए एवं मुआवजे से संबंधित लंबित प्रकरण समेत विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए वांछित लक्ष्य पूर्ण करने पर जोर दिया व आवश्यकता होने पर उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसी क्रम में चिकित्सा विभाग से संबंधित एवं पट्टों के प्रकरण, सीमाज्ञान के प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर एडीएम दिवांशु शर्मा, एसडीएम पूजा मीणा, एसडीएम मनमोहन शर्मा, एसडीएम संजना जोशी, एसडीएम राम सिंह गुर्जर, एसडीएम मुकेश मीणा, एसडीएम मनजुर अली, एसडीएम राजवीर यादव, एसडीएम शंभू दयाल, सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button