पीएम श्री स्कूल कैथून में वार्षिक उत्सव ” उल्लास “का हुआ भव्य आयोजन।
संजय कुमार
कोटा, 2 फरवरी। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथून में आज रंगारंग वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह “ उल्लास” का भव्य आयोजन लाडपुरा विधायक श्रीमती कल्पना देवी के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह के विशिष्ठ अतिथि वरुण रसेवट् , अध्यक्ष लायंस क्लब कोटा नोर्थ थे। इसके अलावा वार्षिक उत्सव में हरिओम पुरी, वाईस चेयरमेन नगर पालिका कैथून, गायत्री शर्मा, भाजपा देहात महिला मोर्चा अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि अंशुल शर्मा सहित कई वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।
प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता ने बताया कीं वार्षिक उत्सव में शाला के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतिया दी ज़िस्मे, राजस्थानी नृत्य, स्वच्छता नाटक, देशभक्ति नृत्य, पंजाबी नृत्य, चरी नृत्य, राम प्रतिष्ठा गीत नृत्य इत्यादि प्रमुख आकर्षण रहे। समारोह में आईआईटी एवं नीट में चयनित विद्यार्थी, स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राये, बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थी, राज्य एवं ज़िला स्तर पर विजेता रहे खिलाड़ियो सहित 25 प्रतिभावान विधार्थियो को मुख्य अतिथी ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किये। शाला में सराहनीय सेवाये प्रदान करने वाले 21 उत्कृष्ठ शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में विधायक कल्पना देवी ने शाला की क्लास नों और दस कीं 151 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल भी वितरित की। भामाशाह एवं विशिष्ठ तिथि वरुण रसेवट् ने शाला को ग्यारह हज़ार रुपये जन सहयोग में भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार शर्मा ने किया।
विधायक कल्पना देवी ने अपने उद्बोधन में शाला का पीएम श्री योजना में चयन होने पर एवं शाला की विशिष्ट उपलब्धियों की सराहना की एवं विधार्थियों को विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बडने हेतु प्रेरित किया।