लोकल न्यूज़

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा फ्रॉम हार्ट के द्वारा आयोजित योग शिविर का समापन, रोचकता से जुडे साधक

संजय कुमार

कोटा, 21 जून। योगा फ्रॉम हार्ट के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 19 से 21 जून के योग शिविर का समापन स्वामी विवेकानंद स्कूल महावीर नगर तृतीय में मंगलवार को किया। योग गुरू मनीष जैन ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों साधक शिविर से जुडे और योगाभ्यास किया। साधकों में उत्साह,उमंग व रोचकता देखते ही बनती थी। राजेश जैन अरिहंत ने बताया कि योग प्रशिक्षक मनीष जैन द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार 55 मिनट योग के विभिन्न आसन करवाएं। सूर्य नमस्कार से प्रांरभ हुआ योगाभ्यास में हास्य आसन तक लोगो में उत्सुकता एवं उमंग बनी रही सभी ने एकाचित होकर योग किया। योग फ्रॉम हार्ट की निदेशक मोनिका जैनने बताया की मुख्यातिथि नेताप्रतिपक्ष नगर निगम दक्षिण श्री विवेक राजवंशी, लोकेश दीप्ति जी, सकल दिगंबर। जैन समाज समिति अध्यक्ष विमल मानता, कार्याध्यक्ष जे के जैन, डिसेंट स्कूल के डायरेक्टर जय कुमार वीना जैन, दीप प्रज्ज्योलित कर शिविर का प्रारंभ किया।
सूचना एवम प्रसार मंत्री पारस जैन पत्रिका ने बताया कि शिविर में जैन समाज, जैन समाज, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, जैन सोशियल ग्रुप , इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस, प्रेयस, भारतीय जैन संगठन, दिगंबर जैन महासमिति महिला संभाग, जे एस जी कोटा, मैत्री, चंबल सिटी, आगम, संगिनी कोटा, संगिनी चंबल सिटी के सदस्य, जे सी आई कोटा स्टार, अचीवर, भारत विकास के परिषद की रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्या शाखा, पद्मिनी शाखा, भगत सिंह शाखा, जैन महासभा के लेडीज यूनिटी, चंद्र शेखर सोसायटी के सदस्यों सहित कई गणमान्यों ने भाग लिया।

कृष्णानंद सनाढ्य ने बताया कि योगाक्रम की शुरुआत
योग गुरू मनीष जैन ने सर्वप्रथम प्रार्थना से योग का प्रारंभ किया। शिथिलीकरण अभ्यास ग्रीवा,स्कंध,कटि संचालन व घुटने के करवाए गए। इसके बाद ताड़ासन,वृक्षासन,अर्ध च्रकासन का अभ्यास किया गया। भ्रदासन, वज्रासन, उष्ट्रसासन, शशकासन को लोगो ने उत्सुकता के सा​थ किया। इसके उपान्त उदर के बल लेटकर करने वाले मकरासन, भुजंगासन, शलभासन व पीठ के बल लेट कर सेतुबंध, उत्तानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्त आसन करवाए गए। फिर कपालभाति व प्राणायाम में कर ओम की ध्वनि का वाचन लम्बे स्वर में किया गया। ध्यान,संकल्प व शांति पाठ के साथ योग शिविर का समापन किया गया।

देश विदेश से जुडे लोग
’10वें ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर कोटा के स्वामी विवेकानंद स्कूल मे आयोजित योग शिविर में आॅनलाईन व आॅफलाईन योगा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के लिए मौसम को देखते हुए इंडोर योग की व्यवस्था की गई थी। साधकों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया साधकों की बढ़ती हुए संख्या को ध्यान में रखते हुए ओपन एरिया में भी व्यवस्था की गई जिसमें साधकों ने एलईडी के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट द्वारा योग का लाभ लिया। इसके अलावा जूम एप द्वारा भी ऑनलाइन विभिन्न राज्यों से, मलेशिया, कनाडा, अमेरिका, स्कॉटलैंड के साधकों ने भी भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव को बहुत ही आनंद के साथ संगठन मंत्र, सुखम व्यायाम, आसान, प्राणायाम, धरना, ध्यान , संकल्प, कल्याण मंत्र चरणों में सम्पादित किया गया।

इनका मिला सहयोग
शिविर में वैलनेस सेंटर द्वारा बीएमआई टेस्ट करवाए गए। शिविर में डॉ लाल लेब के द्वारा टेस्ट करवाए गए। शिविर में, आकांक्षा इंफ्रा हाउसिंग प्रोजेक्ट, प्रेम जैन इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, डिसेंट स्कूल, संगीता एसोसिएट्स फाइनेंस कंपनी, द्वारा कार्यक्रम को संपन्न करवाने में विशेष सहयोग रहा। मां भारती स्कूल शिक्षक एवम बच्चों ने योग का लाभ लिया। विद्या भारती शिक्षा संस्थान के सचिव सतीश गौतम, स्वामी विवेकानंद विद्यालय महावीर नगर III के प्रधानाचार्य महावीर शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक एवम विधार्थियों द्वारा योग का लाभ लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button