पर्यटनराजस्थानलोकल न्यूज़

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की बैठक बारां मे निजी होटल मे सम्पन्न हुई

संजय कुमार

बारां 25 जुन।  होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की एक बैठक आज बारां मे स्थित निजी होटल मे सम्पन्न हुई। बैठक मे बारां जिला के होटल रिसोर्ट एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता होटल फेडरेशन ऑफफ राजस्थान कोटा सम्भाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने की। बैठक में विशिष्ठ अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जवाहर बंसल एव कोटा के होटल व्यवसायी सन्दीप पाडिया ने भी भाग लिया। इस अवसर विशिष्ठ अतिथि बारां व्यापार महासंघ के अध्यक्ष योगेश कुमार बाटा थे।

इस अवसर पर बारां जिले के सभी होटल रिसोर्ट व्यवसाइयो ने अशोक माहेश्वरी को सम्भागीय अध्यक्ष बनाये जाने पर उनका अभिनंदन किया। बैठक में बांरा के सभी होटल व्यवसायी एवं बारां व्यापार महासंघ के अध्यक्ष योगेश कुमार बाटा ने बारां क्षेत्र के होटल एव रिसोर्ट व्यवसायी को होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग की कार्यकारणी में उचित प्रतिनिधित्व दिये जाने का आग्रह किया जिससे हाडोती संभाग के पर्यटन विकास एव बारां के ऐतिहासिक स्थलो को पर्यटन के रूप में राज्य के पर्यटन के मानचित्र पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान एवं सरकारी स्तर पर सयुक्त प्रयासो से लाया जा सके ।

संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हाड़ोती के सभी क्षेत्रो को जोडने एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम कटिबद्ध है फेडरेशन के कायों को विस्तारित करने एवं क्षेत्रीय विकास के लिए स्थानीय प्रतिनिधित्व की आवश्यक है उसी के चलते हमारे द्घारा पूरे हाडोती क्षेत्र का दोरा किया जा रहा है। माहेश्वरी ने कहा की हाड़ोती के बारां, बुन्दी, झालावाड व कोटा मे पर्यटन स्थलो की भरमार है लेकिन सामूहिक प्रयास नही होने के कारण हाडौती क्षेत्र पर्यटन में पिछड़ा हुआ है उसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। बैठक में मौजूद सभी सदस्यो की आमराय से संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बारां जिले को उचित प्रतिनिधित्व देते हुऐ हरिओम अग्रवाल को उपाध्यक्ष पद नियुक्त किया एवं जगदीश शर्मा “घन वर्षा” को सचिव मुरारी राठौर को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया मनोज कुमार अग्रवाल को सलाहकार एवं महेन्द्र शर्मा ’’कस्तूरी’’ व अभिजित गाालव को कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया। नव नियुक्त सचिव जगदीश शर्मा “धन वर्षा ने कहा की बारां जिला पुरात्व सम्पदा से भरा पडा है लेकिन रख-रखाव एव प्रचार प्रसार के अभाव मे इस क्षेत्र के पर्यटन को बढावा नही मिल पाया यहां पर्यटन की दृष्टी से लक्ष्मण कुण्ड सीताबाडी चार खम्भा विलास बासथूनी भडका प्रपात, शेरगढ दुर्ग, प्राचीन दुर्लभ सहत्र शिवलिंग काकोली, मुगोर दुर्ग ,रामगढ़ दुर्ग, लाल किला नाहरगढ पार्वती रिवर सोरसण अभयारण जैसे रमणीक पर्यटन स्थल है उन्होने कहा कि हम फडेरेशन के माध्यम से इन पर्यटक स्थलो के विकास एव प्रचार-प्रसार के अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगें।

नव नियुक्त उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल ने बताया कि बैठक मे फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने नियम व कानूनो की जानकारी देते हुए कहा कि होटल व रिसोर्ट को सरकार द्वारा उधोग का दर्जा दिया गया है उसके तहत कई तरह की छुटो का प्रावधान है लेकिन जानकारी के अभाव में हम लोग इसका फायदा नही उठा पाते है अतः सभी व्यवसायी उद्योग प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी योजनाओ का लाभ उठाये व छूटे प्राप्त करे । ताकि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक विकसित कर सके । जिससे नये व्यवसाई भी इस क्षेत्र में निवेश करने के लिए आगे आयेगे। अशोक माहेश्वरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए कहा कि बांरा के पयर्टन विकास मे हम पुरा सहयोग करेंगे ।उन्होंने कहा कि यहां का पर्यटन विकास होगा तो सभी के व्यवसाय को गति मिलेगी।

नव नियुक्त उपाध्यक्ष हरिओम अग्रवाल ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यो का आभार व्यक्त किया । करीब 3 घन्टे चली बैठक मे होटल व रिसोर्ट व्यवसाय से जुडे नरेन्द्र शर्मा, विनय जैन प्रघ्युम्न शर्मा शिवम सिघंल, कपिल शर्मा, मनोज राठौर , कमल जैन महेन्द्र सुमन ,रिकु अदलख्खा, मनीष खत्री,राहुल मीणा धर्मेन्द्र सुवालका प्रमोद चौऋषिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button