Sanjay kumar
जयपुर, 02 मई।
खेल बोर्ड राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा पहली बार खेल बोर्ड परिसर में विभिन्न खेलों के लिये ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका पोस्टर विमोचन दिनांक 02.05.2024 को माननीया कुलपति महोदया प्रो. अल्पना कटेजा के द्वारा किया गया, प्रो. कटेजा ने अधिक से अधिक प्रतिभागिता हेतु युवाओं का आहृवान किया एवं कहा की आज का युवा ही स्वस्थ एवं समृद्ध भारत का भविष्य है। इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की पहल खेल बोर्ड, सचिव डॉ. प्रीति शर्मा द्वारा की जा रही है, जिसके आयोजन द्वारा विश्वविद्यालय अपनी सामाजिक दायित्व को निर्वहन करनें की तरफ एक उन्मुक्त कदम बढा रहा है। इस अवसर पर खेल बोर्ड सचिव, डॉ. प्रीति शर्मा, सहा.निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ.शैलेष मौर्य, सुरेन्द्र मीणा,प्रभु दयाल बेनीवाल उपस्थित रहे। डॉ प्रीति सचिव खेल बोर्ड ने बताया की खेल बोर्ड, राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा निम्नलिखित खेलों और खेल गतिविधियों में 07 से अधिक वर्ष की आयु वर्ग के इच्छुक छात्रो, खिलाडियों तथा अन्य सभी वर्ग के लिये ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 16 मई से 05 जून 2024 तक किया जायेगा। इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर को विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिससे खेलो इण्डिया,फिट इण्डिया जैसे खेल कार्यक्रमों को बढावा देने के साथ-साथ बच्चों को खेलों की तरफ आकर्षित करने और उनको उच्च स्तरीय क्रीडा प्रशिक्षण उपलब्ध कराना हैै। इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चो के अलावा किशोरों व वरिष्ठ नागरिकों की शारीरिक फिटनेस और मनोरंजन को ध्यान में रखकर क्रियान्वित किया गया है। यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर बच्चों/व्यस्कों में अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, सामाजिक कौशल, नेतृत्व कौशल, आत्मविश्वास, जैसे गुणो को विकसित करने में सहायक होगा।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर में वॉलीबाल, बॉस्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, फुटबॉल, हैण्डबॉल, हॉकी, लॉन-टेनिस, योग, ऐरोबिक्स, क्रिकेट, फिटनेस गतिविधि एवं कुश्ती खेलों को शामिल किया गया है।
विद्यार्थियों के पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए एरोबिक्स,योगा,फिटनेस एक्टिविटी भी इसमें शामिल
सकारात्मक सोच व पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के लिए योगा और एरोबिक्स एक्टिविटी को जोड़ा है। इससे विद्याथियों का व्यतीव विकास होगा साथ ही अध्ययन में एकाग्रता बढ़ेगी।
सचिव ने बताया की ग्रीष्मकालीन शिविर की विस्तृत सूचना राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध होगी। शिविर के लिये खेल बोर्ड द्वारा गुगल फार्म में ऑनलाईन आवेदन पत्र मांगे गये है। जिसे विश्वविद्यायल की वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन लिंक के माध्यम से भरकर उसकी हार्डकॉपी खेल बोर्ड कार्यालय में जमा करानी होगी। शिविर के लिये प्रत्येक खेल का पंजीकरण शुल्क 100/- रूपये होगा एवं खेल सुविधा शुल्क विश्वविद्यालय विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारीगणों एवं उनके आश्रितों के लिये 600/- एंव विश्वविद्यालय के बाहरी सदस्यों के लिये 1200/- होगा।