Sanjay kumar, 25 June
Lok Sabha Speaker: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार और विपक्ष के बीच लोकसभा स्पीकर को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है। यानी अब विपक्ष ने लोकसभा स्पीकर के लिए के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया है।
ऐसे में लोकसभा स्पीकर के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना स्पीकर प्रत्याशी बनाया है। अब देखने वाली बात ये होगी NDA उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ INDIA ब्लॉक के 8 बार के सांसद और केरल कांग्रेस के नेता के सुरेश जीतते हैं या हारते हैं।
कल बुधवार 26 जून को संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होंगे। एनडीए की तरफ से ओम बिरला और INDIA ब्लॉक की तरफ से के सुरेश, दोनों ही नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।