धर्मलोकल न्यूज़

22 जून शनिवार को हरे कृष्ण मंदिर कोटा द्वारा चंबल रिवर फ्रंट में मनाया जायेगा पानी हटी चिड़ा दही महोत्सव|

संजय कुमार – कोटा, 21 जून।

मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर द्वारा 22 जून शनिवार को चंबल रिवर फ्रंट में पानिहाटी चिड़ा दही महोत्सव मनाया जाएगा | पानिहाटी चिड़ा दही महोत्सव दंड उत्सव के नाम से भी जाना जाता है| उस दिन भगवान के शुद्ध भक्त रघुनाथ दास गोस्वामी ने सभी भक्तों को चिड़ा और दही के रूप में एक स्वादिष्ट व्यंजन का महोत्सव मनाया था |

मंदिर के अध्यक्ष  अमितासन दास ने बताया पानीहाटी पश्चिम बंगाल राज्य में गंगा नदी (कोलकाता से 10 मील उत्तर) के तट पर स्थित एक गांव का नाम है। श्री रघुनाथ दास गोस्वामी जगन्नाथ पुरी में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु के व्यक्तिगत संघ और सेवा में शामिल होना चाहते थे। रघुनाथ दास ने सुना कि भगवान नित्यानंद प्रभु पानीहाटी में पहुंचे थे। भगवान की निष्कपट दया प्राप्त करने के लिए, रघुनाथ दास उनका दर्शन लेने गए। जब भगवान श्री नित्यानंद प्रभु ने रघुनाथ दास को देखा, तो उन्होंने उन्हें चिड़ा-दही, दही मिश्रित चिवड़ा के साथ अपने सभी सहयोगियों को तैयार करने और सेवा करने का आदेश दिया। भगवान को प्रसन्न करने के लिए, रघुनाथ दास ने तुरंत वैष्णवों के साथ-साथ सैकड़ों अन्य लोगों को बड़ी मात्रा में चिड़ा-दही तैयार करके और वितरित करके अपना आदेश पूरा किया, जो यह सुनकर मौके पर पहुंचे थे कि पानीहाटी में एक त्योहार चल रहा है।

मुकुंदरा विहार स्थित हरे कृष्ण मंदिर से शाम 5:00 बजे भगवान श्री श्री गौर निताई चंबल रिवर फ्रंट के लिए प्रस्थान करेंगे। रिवर फ्रंट पहुंचकर भगवान श्री श्री गौर निताई पालकी में विराजमान होकर चंबल माता घाट के पास स्थित गणेश पोल घाट पर पहुंचेंगे, जहां भगवान का पंचामृत, पंचगव्य और फूलों से बहुत भव्य अभिषेक किया जाएगा| साथ ही साथ अनेको पवित्र नदियाँ गंगा, यमुना, अलकनंदा इत्यादि के पवित्र जल द्वारा भी श्री भगवान का अभिषेक किया जायेगा| अभिषेक के पश्चात भगवान नौका विहार करेंगे| भगवान के साथ-साथ अन्य भक्त भी नौका विहार का आनंद प्राप्त करेंगे। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के भक्तो द्वारा बहुत ही मनमोहक एवं आनंदमयी संकीर्तन किया जायेगा|

नौका विहार के पश्चात सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जायेगी| समारोह के अंत में सभी भक्तों को विशेष प्रसाद चिड़ा दही का वितरण किया जायेगा|

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button