नाबालिक दो सगी बहिनो के साथ रेप करने वाले 02 मुलजिम गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 21 जून। पुलिस अधीक्षक डा. अमृता दुहन ने बताया दिनांक 17.06.2024 को छावनी कोटा निवासी फरियादी ने मय अपनी दो नाबालिक बेटियो के उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी दो नाबालिक लडकीयो के साथ मे आरोपी समीर, सुमित उर्फ हिमाशु, गणेश उर्फ अयान हुसैन, सुनील ने अलग अलग समय मे अलग अलग स्थानो पर ले जाकर रेप किया। इस पर प्रकरण की गंभीर वारदात को देखते हुये दिलीप कुमार सैनी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने अपने सुपर विजन मे टीम राजेश कुमार टेलर आरपीएस के निर्देशन मे भूरीसिंह पुलिस निरीक्षक गठित कर आरोपीयो की तलाश पतारसी हेतू संभावित स्थानो पर दबिश दी गई।
घटना क्रमः – दिनांक 17.06.2024 को छावनी निवासी फरियादी ने मय अपनी दो नाबालिक बेटीयो के उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरी दो नाबालिक लडकीयो के साथ मे आरोपी समीर, सुमित उर्फ हिमाशु गणेश उर्फ अयान हुसैन सुनिल ने अलग अलग समय मे अलग अलग स्थानो पर ले जाकर रेप किया। इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण पोक्सो एक्ट व आईटी एक्ट में पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारीः– गठित टीम द्वारा लगातार आसूचना एकत्रित की गई व संभावित स्थानों पर दबिशे दी गई। मुलजिम के मूल निवास स्थान पर जाकर तलाश पतारसी की गई तो जानकारी मिली की मुलजिमान न्यू बस स्टेण्ड कोटा से फरार होने के लिये खडे हुये। सूचना मिलने पर राजेश कुमार कुमार टेलर आरपीएस के निर्देशन मे थानाधिकारी भूरीसिंह पुलिस निरीक्षक टीम सहित आरोपीयो की धरपकड हेतु रवाना हुये जिस पर उक्त आरोपी समीर उर्फ सम्मू पुत्र इरफान उर्फ इकबाल उम्र 24 साल जाति मुसलमान पठान निवासी शमा कोलोनी छावनी कोटा व हिमांशु गौतम उर्फ सुमित पुत्र विष्णु गौतम जाति ब्राहाम्ण उम्र 22 साल निवासी बडोद थाना बूढादीत कोटा ग्रामीण हाल किराये से अजय शर्मा का मकान मोती महाराज मन्दिर के पास छावनी को गिरफतार किया गया जिनसे प्रकरण मे अनुसंधान किया गया एवं अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है।