टॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़
कोटा शहर में भीषण गर्मी के मध्यनजर नगर निगम कोटा-दक्षिण प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किये आश्रय स्थल
संजय कुमार
कोटा, 28 मई। कोटा शहर में भीषण गर्मी के मध्यनजर नगर निगम कोटा-दक्षिण द्वारा ग्रीष्मकालीन आश्रयस्थलों में आमजन को गर्मी से बचाव के लिए विज्ञान नगर फ्लाई ओवर के नीचे, 80 फीट रोड़ कोटा बस स्टेण्ड, अनन्तपुरा, संजय नगर पुलिया, स्मार्ट सिटी बस स्टेण्ड, सोफिया स्कूल, मेडिकल कॉलेज, घटोत्कच्छ सर्किल, सीएडी सर्किल स्थित अम्बेडकर भवन, गोदावरी धाम पर आश्रयस्थल प्रारम्भ किये जा रहे है। उक्त आश्रयस्थलों पर नगर निगम कोटा-दक्षिण प्रशासन द्वारा भीषण गर्मी के बचाव हेतु आमजन के लिए छायां, पानी, कूलर एवं ओ.आर.एस. (ORS) की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।