क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थान

थाना बोरखेडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर चौपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

संजय कुमार

कोटा, 19 मार्च।

*. निकटवर्ती राज्य एवं राजस्थान के कई जिलो से दर्जनो वाहन चुराना किया स्वीकार

*. गिरोह के दो चोरो को गिरफ्तार कर 10 चौपहिया वाहन (कारे) की गई बरामद

* पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा उक्त प्रकरणो का खुलासा करने व अज्ञात मुल्जिमानो की गिरफ्तारी पर 15000-15000/- के ईनाम की घोषणा की गई थी 

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बतया कि गत कुछ दिनो से कोटा शहर मे चौपहिया वाहन चोरी की घटनाओ मे अचानक वृद्दि हुई व खासतौर पर अल्टो कार चोरी की विभिन्न घटनाये हुई है जिनकी रोकथाम घटनाओ का खुलासा करने के लिये दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन मे एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात मुल्जिमान की धरपकड व प्रकरणो का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम मे थाना बोरखेडा के कार चोरी के प्रकरण मे अज्ञात वाहन चोर की गिरफ्तारी हेतु योगेश शर्मा वृत्ताधिकारी वृत्त पंचम कोटा शहर के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना बोरखेडा रामलक्षम्ण पु. नि. व प्रभारी साईबर सेल के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु आसुचना संकलन, सीसीटीवी व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर थाना बोरखेडा के प्रकरण 86/24 धारा 379/34 भादस मे इमरान खान पुत्र निजामुद्दीन उम्र 43 साल निवासी न्यू कोलोनी बून्दी थाना कोतवाली जिला बून्दी व सद्दामउद्दीन पुत्र सलामुदीन जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सब्जीमंडी के पास थाना कोतवाली जिला बून्दी को गिरफ्तार कर कोटा शहर व अन्य जिलो से चोरी की गई कुल 10 कारे बरामद की गई है व अन्य कारो की बरामदगी के प्रयास जारी है । उक्त दोनो आरोपीगण जयपुर जिले के 5 कार चोरी के मुकदमो मे भी फरार चल रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button