कुन्हाडी के पास खाली जगह में हुये महिला के ब्लाईन्ड मर्डर की जघन्य वारदात का खुलासा
संजय कुमार
कोटा, 19 जुलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 05-07-2024 को रजत सिटी कुन्हाडी कोटा के पीछे खाली बाटे में एक महिला की लाश मिली थी। मृतका रानी बाई की हत्या करने वाले की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 19-07-2024 को ब्लाईण्ड मर्डर की जघन्य वारदात का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मृतका के पति मुकेश को बानिता रोड कच्ची बस्ती कुन्हाड़ी से गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 05-07-2024 को फरियादी श्री विकास कुमार निवासी बापु कालोनी कुन्हाडी कोटा ने घटनास्थल पर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी मां वर्तमान छोटी चंबल पुलिया के पास टापरी बना कर रहती है। मेरे पिता राजु की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी। जब में ही मेरी मां रानी बाई उम्र 45 वर्ष मुकेश वाल्मिकी निवासी दरा स्टेशन हाल बापु कॉलोनी के साथ रहती थी कल दिनांक 4/7/2024 की शाम करीब 6 बजे मेरी माँ कबाडा विनने की कहकर घर निकली थी शाम को मेरी माँ को मुकेश के साथ देखा गया था आज रात को मेरी माँ घर पर नहीं आयी तो मैं मेरी माँ को ढूंढने के लिए रजत सिटी के पास स्थित खाली बाहे पर आया तो मेरी माँ रानी बाई की लाश वाडे में बीच में पड़ी हुई मिली जिसके सिर पर काफी चोटे आई हुई थी फिर मैने मेरे मोसा जी बीरजु को फोन किया मेरी माँ रानीबाई की किमी अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर हत्या कर दी तथा मेरी माँ की हत्या कर लाश को सबूत मिटाने के लिए मौके से घसीट कर इधर डाल दी मुझे शक है कि मेरी माँ रानी बाई की हत्या उसका दुसरा पति मुकेश कर सकता है।
उक्त रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर हत्या के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण में मृतका रानी बाई की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाकर लाज अंतिम संस्कार हेत परिजनो को सुपुर्द की गई। टीम द्वारा अज्ञात आरोपी के बारे में आस-पड़ोस एवं फरियादी से पूछताछ की गई। इसी दौरान घटना कारित करने वाले आरोपी मुकेश के बारे में महत्वपूर्ण सुराग लगा कि आरोपी मुकेश वक्त घटना के बाद से ही फरार है। जिस पर आरोपी को नामजद कर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।
चूंकि आरोपी मुकेश खानाबदोश प्रवृति का होने से कोई स्थाई ठिकाना नही था। जिसकी वजह से आरोपी को तलाश करने में काफी कठिनाई आई। आरोपी के संभावित खूपने व रहने के स्थानों पर दबिश देते हुए दिनांक 19-07-2024 को वारदात के आरोपी मुकेश पुत्र मोहन लाल जाति बाल्मिकी उम्र 35 साल निवासी बापू कॉलोनी कच्ची बस्ती बाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारनुदा आरोपी में अनुसंधान जारी है। इसके खिलाफ पूर्व से दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पटना में काम में लिया गया आलायजरब को जब्त करना एवं अन्य अनुसंधान करना शेष है।
घटना का कारण :-मृतका रानी बाई एंव आरोपी मुकेज बाल्मिकी पिछले कई सालों से लिव इन रिलेशनशीप में रहते थे और दोनो ही स्वाडा बीनने का काम करते थे दिन भर जितने का भी कबाडा बीनते थे उन पैसो से शराब पी जाते थे एंव दाल रोटी का काम चलता था। दिनांक 04-07-2024 को दोनो ने मिलकर दिनभर कबाडा बीना जिसको बेचकर करीब 9-10 देशी शराब के पत्ये खरीदे जिनको रात के समय रजत सिटी बिल्डिंग के पीछे खाली पड़ी जगह पर बैठकर शराब पी रहे थे। जिस पर जवाई व बेटी के लम्बे समय से इनके घर पर रहने की बात को लेकर आपस में लडाई जनगडा हो गया एंव आरोपी ने मृतका के साथ मारपीट करके नीचे पटककर सिर पर पत्थर से चोट मारकर मौके से भाग गया।