लेखराज शर्मा 25 नवम्बर 2023
बारां, 25 नवंबर। विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत शनिवार को जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र बारां-अटरू, अंता किशनगंज व छबड़ा में मतदाताआंे ने उत्साह और उमंग के साथ नई सरकार बनाने के लिए मतदान महायज्ञ में मतों की आहुति दी। युवाओं से लेकर बुजुर्ग मतदाताआंे में मतदान को लेकर खासा जज्बा नजर आया। अपने पंसदीदा प्रत्याशी के पक्ष मेें मतदान करने के लिए मतदाता घरों से निकले। कई जगहों पर लंबी कतारों में खडे़ होकर मतदाताओं ने अपनी बारी की प्रतीक्षा की। निर्वाचन विभाग की ओर से जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए थे जिनकी विवाह मंडप जैसी सजावट की गई थी। ऐसे मतदान केन्द्र मतदाताआंे के बीच विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। मतदान को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जिले में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। शाम 5 बजे तक जिले का औसत मतदान 73.15 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मतदान दिवस पर सुबह मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर मोक-पोल के पश्चात सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। जहां सुबह से ही मतदाताआंे को मतदान के लिए पहुंचना शुरू हो गया। कई मतदाताओं में मतदान केन्द्र पर पहला वोट डालने के प्रति ललक रही। वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवा वर्ग में भी विशेष उत्साह देखा गया। मतदाताओं ने मतदान केन्द्रांे पर अंगुली पर अमिट स्याही लगवाते हुए ईवीएम मशीन में अपना वोट डाला। ग्रामीण क्षेत्र में कई मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाता घूंघट की ओट में कतारबद्ध दिखी। जबकि कई महिलाएं नौनिहालों को गोद में लिए मतदान केन्द्र पर पहंुची। दिन चढ़ने के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ता रहा। देर शाम तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताआंे का आना-जाना लगा रहा। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताआंे की सुविधा के लिए छाया, पानी, व्हील चेयर, पालने आदि का प्रबंध किया गया था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, स्काउट गाईड व एनएसएस के छात्र-छात्राआंे व बीएलओ ने मतदाताआंे को सहयोग दिया। अंता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथ संख्या 190 पर दोपहर 12ः54 बजे तक 1213 मतदाताआंे में से 508, बूथ संख्या 189 पर 1107 में से 528, बूथ संख्या 191 पर 863 में से 429, दोपहर 1ः15 बजे तक पंचायत समिति कार्यालय के बूथ संख्या 180 पर 1078 में से 625 तथा दोपहर 1ः32 बजे तक तहसील परिसर स्थित स्कूल में स्थापित बूथ संख्या 187 पर 1365 में से 554, बूथ संख्या 188 पर 743 में से 441, बमूलिया के स्कूल मंे स्थापित बूथ संख्या 134 पर दोपहर 2ः30 बजे तक 952 में से 608, दोपहर 2ः53 बजे तक बटावदा के स्कूल में स्थापित बूथ संख्या 81 पर 903 में से 591, गजनपुरा के स्कूल में दिव्यांग प्रबंधित बूथ संख्या 3 पर 1054 में से 654 व ईको फ्रेंडली बूथ संख्या 4 पर 672 में से 446 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
मतदान के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल लगातार अलर्ट रहकर निगरानी बनाए रखे हुए थे। सभी मतदान केन्द्रांें पर भी पुलिस बल तैनात रहा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया था। गश्तीदल लगातार भ्रमण करते हुए स्थिति पर नजर बनाए रखे। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मतदान केन्द्रों पर पहंुचते रहे। चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 622 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यालय से नजर रखी गई।
आदर्श मतदान केन्द्र रहे आकर्षण
जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श मतदान केेन्द्र स्थापित किए गए थे। जहां आकर्षक टेंट सज्जा के साथ गैलेरी, बलून, प्रतीक्षालय, स्वागत द्वार, लाईटिंग, कारपेट आदि लगाकर सजाया गया था। यहां पहंुचने वाले मतदाता मतदान केन्द्र की सजावट देखकर प्र्रफुल्लित रहे। इसके अलावा कुल 32 मतदान केन्द्रों पर महिला कार्मिकों ने मतदान की कमान संभाली। एक-एक बूथ पर दिव्यांग कार्मिकों ने शिद्दत के साथ अपने फर्ज का निर्वहन किया। युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर युवा कार्मिकों ने मतदान की जिम्मेदारी को पूरा किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने जिले में शांतिपूर्ण व आशातीत मतदान प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया है। साथ ही निर्वाचन में सहयोग के लिए सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों, मतदान दलों के अधिकारियों सहित चुनाव कार्य में नियोजित सभी कर्मचारियांे व पुलिस कर्मियांे का आभार जताया हैै। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वय और सहयोग से जिले में शांतिपूर्ण चुनाव की परम्परा कायम रही है।
चुनाव पर्यवेक्षकों व जिला कलक्टर ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा
बारां-अटरू व किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक कौशिक हलदर ने केलवाड़ा, गरडा, किशनगंज, दांता, रामपुरिया, बारां, गजनपुरा सहित अनेक मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। वहीं अंता विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक सशाधर नायक ने अंता के महात्मा गंाधी स्कूल, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंे सुबह मोक-पोल का अवलोकन किया। इसके पश्चात संस्कृत प्रवेशिका बालाखेड़ा, काशीपुरा, उदपुरिया, कालुपुरा, सीसवाली, शाहपुरा, बोरदा, मांगरोल आदि के मतदान केन्द्रों पर पहंुचकर मतदान का अवलोकन किया। छबड़ा विधानसभा क्षेत्र के केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने तीतरखेड़ी, गोडियामेहर, खुरई, जेपला, बापचा, कोटडापार, कोल्हूखेडा, भीलखेडा, टांचा, छीपाबडौद, दिगोद खालसा, दुगारी, बंजारी, सेतकोलू, निपानिया आदि के मतदान केन्द्रों पर पहंुचकर मतदान का अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने मतदान के दौरान शहर के आदर्श मतदान केन्द्र महात्मा गांधी स्कूल सहित ब्रिलियंट स्कूल, नलका, गजनपुरा, छजावा, अटरू, कवाई व फूलबड़ौदा में कई मतदान केन्द्रों पर पहंुचकर मतदान कार्य का जायजा लिया।
इतना रहा मतदान प्रतिशत
शाम 5 बजे तक विधानसभा क्षेत्र अंता में 73.79, किशनगंज में 73.56, बारां-अटरू में 73.72 व छबड़ा में 71.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सेल्फी प्वाइंट का रहा क्रेज
विधानसभा चुनाव के तहत सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए सभी मतदान केन्द्रांेे पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे। जहां युवा वर्ग के मतदाताओं ने चाव के साथ फोटोग्राफी कराते हुए सोशल मीडिया तस्वीरें अपलोड की।