Uncategorized

महिला सशक्तिकरण के लिए जेसीआई सुरभि का सामूहिक प्रयास, लगाई स्टॉल पर सैकड़ों आइटम की रेंज

संजय कुमार

कोटा। जेसीआई कोटा सुरभि की ओर से दो दिवसीय जेसीआई कोटा सुरभि आगाज गुरुवार को झालावाड़ स्थित माहेश्वरी भवन में किया गया। एग्जीबिशन का उद्घाटन जिला कलक्टर डा रविन्द्र गोस्वामी द्वारा किया गया।

 

क्लब अध्यक्ष नेहा सेठी ने बताया कि महिलाओ को मंच व संबल देने के उद्देश्य से कोटा सुरभि यह एग्जीबिशन लाई गई है। प्रथम लखनवी चिकन,कश्मीरी सूट,जयपुर ज्वेलरी,बनासरी हेण्डमेड साडी,ग्वालियर के पर्स सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल को जनता ने बहुत सराहाया।
सुरभि हाट को पूरा करने के लिए सचिव अनिता जोशी,कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा,संगीता झंवर,रीमा गुप्ता,रोहणी कोहली,दीपा मित्तल,निशा जोशी,संगीता द्विवेदी व कीर्ति मित्तल सहित अन्य क्लब सदस्यों ने दिन रात मेहतन कर एग्जीबिशन को मूर्त रूप दिया है।

 

100 से अधिक स्टॉल
सचिव अनिता जोशी व कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा ने बताया कि क्लब की इस एग्जीबिशन में कोटा सहित जयपुर,इंदौर,असम,सूरत,मुंबई,गुजरात,ग्वालियर,लखनउ,उदयपुर,सहित सहित 25 से अधिक शहरो से महिला उघमी अपनी स्टॉल लगाएगी। महिलाओं में काफी उत्साह है। इन स्टॉल पर ज्वेलरी,इंडियन वेस्टर्न आउटफिट,हैंडमेड आइटम,बेडशीट,होम डेकोर,फर्नीचर,जूते,सोने,चांदी व डायमंड की आभूषण भी विस्तृत रेंज होगी। उन्होने बताया कि लघु व कुटीर उद्योग और अपने घरों से प्रारंभ छोटे—छोटे उत्पाद बनाने वाली महिलाओं को कलर एग्जीबिशन एक मंच प्रदान किया है। उनके बने हुए उत्पादों को पहचान मिलेगी और महिलाओ को संबल व सहायता प्राप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button