Uncategorizedलोकल न्यूज़

दाधीच समाज में बजी शहनाई, नवजोडो को दिया आशीर्वाद, निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

संजय कुमार

कोटा, 23 मई।

वैशाख मास के शुक्ल की पूर्णिमा अर्थात पीपल पूर्णिमा (गुरूवार) के पावन दिन दाधीच छात्रावास समिति के तत्वाधान मे दाधीच सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रवींद्र जोशी (देहित) ने बताया कि 7 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर हिंदू रीति रिवाज से फेरे लिए और अपना जीवनसाथी चुना।

महामंत्री निमेश पुरोहित ने बताया कि विनायक स्थापना, वर निकासी,तोरण प्रक्रिया,वरमाला,अग्नि फेरे,पाणिग्रहण संस्कार तक कार्य विधिवत मंत्र उचारण व हर्षोउल्लास के साथ आयोजित किए गए। नागेश दाधीच ने बताया कि विवाह के दौरान दाधीच समिति की ओर से वर-वधुओं को उपहार में गृहस्थी का सामन भेंट किया गया। समिति के ओर से यह पूर्ण रूप से निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुबह से ही वर व वधू पक्ष के लोग पहुंचने लगे। कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच व आशीष व्यास ने बताया कि अलग अलग मंडपों में हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में संपन्न कराई गई। वधू पक्ष के परिजन ने अपनी लाड़ली को भींगी पलकों के साथ विदा किया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष अध्यक्ष रवींद्र जोशी (देहित), नागेश दाधीच, आशीष व्यास,कोषाध्यक्ष रामकल्याण दाधीच, वशिष्ट दाधीच, मुकुट दाधीच, युवा मंडल अध्यक्ष कमल दाधीच, महिला मंडल अध्यक्षा स्मिता शर्मा व मंत्री अम्बिका शर्मा, मोनिका दाधीच, उषा दाधीच, ज्योति पुरोहित, जागृति व अर्चना सहित सहित कई समाज के प्रबद्धजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button