Uncategorized

माहेश्वरी पब्लिक स्कूल का 19 वॉं स्थापना दिवस- विद्यार्थियों को डिजिटल क्लास,वातानुकूलित कक्षों की सौगात

संजय कुमार

कोटा, 6 अप्रैल । समाज के विकास और प्रगति का आधार शिक्षा होती है और इस समाज के सिपाही महिला व पुरुष दोनो ही शिक्षित हो एक आदर्श समाज के लिए आवश्यक है। ऐसे में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए माहेश्वरी पब्लिक स्कूल ने पहल करते हुए बालिकाओ के लिए प्रवेश शुल्क समाप्त कर दिया है। यह बात माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने शनिवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित 19वें स्थापना दिवस पर कही। इस अवसर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

सामाजिक और आर्थिक विकास:
राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि बालिका शिक्षा के माध्यम से उन्हे सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने का मार्ग प्रशस्त होता है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से समाज में समानता और सामाजिक न्याय कायम होता है। उन्होने कहा कि स्थापना दिवस पर सभी कक्षाओ में बालिकओ के लिए प्रवेश शुल्क समाप्त कर दिया गया है।

वातानुकूलित कक्ष व डिजिटल कक्षाएं
समाज मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्थापना दिवस पर स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों को सौगात देते हुए सभी कक्षाएं डिजिटल व वातानुकूलित कर दी है। स्कलू के रूम एसी रूम हो गए है और डिजिटल कक्षाएं बनाकर विद्यार्थिओं को उच्च श्रेणी का अध्ययापन दिया जाएगा।बिट्ठलदास मूंदड़ा ने कहा कि स्कूल उत्तोतर प्रगति कर रहा है। शिक्षा व खेल सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्था प्रयासरत रहती है।

यह रहे मौजूद
प्राचार्य अमित कुमार शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अ.भा.माहे.महासभा पश्चिामांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला रहे। समाज मंत्री बिट्ठल दास मूँदड़ा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर काल्या, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शारदा, सहमंत्री धनश्याम दास मूँदडा, उपप्राचार्या भक्ति निगम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम अभिभावक,अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मानित,मतदान की शपथ
प्राचार्य अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सत्र 2023-24 में कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के प्रतिभावान विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यार्थियों के माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया था। प्राचार्य शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने अभिभावकों एवं अध्यापकों को मतदान में हिस्सा लेने की प्रतिज्ञा दिलाई और मतदान के लिए अपने रिश्तेदारों व आस—पडोसियों को जागरूक करने की बात कही।कार्यक्रम के अंत में स्कूल की उपप्रधानाचार्य भक्ति निगम ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button