लोकल न्यूज़

नगर निगम उत्तर द्वारा गाड़ीखाना लाडपुरा में संचालित वाहन पार्किंग को बंद करने का विरोध

संजय कुमार

कोटा, 12 फरवरी। रामपुरा क्षेत्र में पुराने गाड़ी खाने में चल रही वाहन पार्किंग को नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा बंद किए जाने के विरोध में आज भाजपा नेताओं का प्रतिनिधि मंडल, स्थानीय निवासियों व व्यापारियों के साथ नगर निगम कोटा उत्तर आयुक्त से मिला व वाहन पार्किंग बंद किए जाने का ज्ञापन देकर विरोध दर्ज किया।

भाजपा नेता प्रशांत सक्सेना ने बताया की रामपुरा में वाहन पार्किंग की समस्या को देखते हुए तत्कालीन विधायक प्रहलाद गुंजल जी द्वारा पुराना गाड़ीखाना लाडपुरा में वाहन पार्किंग का निर्माण करवाकर 6 अक्टूबर 2018 को इसका लोकार्पण कर स्थानीय निवासियों व व्यापारियों को वाहन पार्किंग की समस्या से राहत दिलवाई थी। उक्त पार्किंग में बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन पार्क होने से लोगों को बार-बार लगने वाले जाम व वाहन रखने की समस्या का समाधान हो सका था। परन्तु वर्तमान में नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा उक्त परिसर के पास पुराने बने हुए सामुदायिक भवन के जीर्णोधार के साथ ही नया निर्माण किया गया है।

प्रशांत सक्सैना, भाजपा नेता

निगम द्वारा सामुदायिक भवन का व्यावसायिक उपयोग करने की मंशा के चलते वहां चल रही वाहन पार्किंग को बंद किया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय निवासियों व व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सभी का मानना है कि यहां सामुदायिक भवन से ज्यादा आवश्यकता वाहन पार्किंग स्टैंड की है उनका कहना है की रामपुरा पूर्ण रूप से व्यावसायिक बाजार है यहां पर स्थानीय निवासियों के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी भी अपने वाहनों को रखने की समस्या से ग्रसित हैं जिस कारण बाजारों में बार-बार जाम लगने की स्थिति उत्पन्न होती है इसी को देखते हुए तत्कालीन विधायक प्रहलाद गुंजल जी द्वारा गाड़ीखाने में पार्किंग का निर्माण करवा कर समस्या से निजात दिलाई थी। परंतु अब नगर निगम कोटा उत्तर सामुदायिक भवन को व्यावसायिक उपयोग में लेने के चलते जनता की मूलभूत आवश्यकता वाहन पार्किंग स्टैंड को बंद करना चाह रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करके जो सामुदायिक भवन बनाया है उसे किराये पर देकर नगर निगम उसकी मोटी रकम वसूलना चाह रहा है जबकि पुराने शहर में रहने वाले गरीब व मध्यमवर्गीय लोग इस भवन का उपयोग नहीं कर पाएंगे व आने वाले समय में यह नगर निगम के धन की अनावश्यक बर्बादी साबित होगी। लोगो ने निगम आयुक्त से गाड़ी खाने में संचालित पार्किंग को यथावत चालू रखने की साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण के दौरान वहां लगी विधायक प्रहलाद  गुंजल की वाहन पार्किंग की लोकार्पण पट्टिका को भी हटा दिया गया था उसे भी उचित स्थान पर पुनः लगाने की मांग की। आयुक्त ने पार्किंग बंद किए जाने में अनभिज्ञता जाहिर की व तुरंत ही पार्किंग पुनः चालू करने के आदेश दिए जिसके बाद पार्किंग को पुनः चालू किया। ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता प्रशांत सक्सेना, इंद्र कुमार जैन,अमन पेसवानी, मनीष कांत कछावा, प्रशांत मेहरा, चेतन्य मलेटी, सुमित गौतम, अजय कसेरा, चंद्रकांत, रामचरण बुहडिया,पवन कछावा, आयुष जैन, मेडिकल मार्केट के व्यापारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button