लोकल न्यूज़

70 हजार युवाओं को रोजगार देना ऐतिहासिक कदम : किशन पाठक

राजस्थान में छतों पर लगेंगे 5 लाख सोलर संयंत्र

संजय कुमार

कोटा, 8 फरवरी। राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक और सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में छतों पर 5 लाख सोलर संयंत्र लगाए जाएंगे, इसके साथ ही 70 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी, 300 करोड रुपए मंदिर के लिए खर्च किया जाना ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 13 की जगह 21 जिलों को अब ईआरसीपी का लाभ मिलेगा। किशन पाठक ने कहा कि यह बजट किसान कल्याण, युवाओं को रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम है। युवाओं को ओलंपिक के लिए ट्रेंड किया जाना, बालिकाओं के लिए 25-25 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स सेंटर खोलना, महिलाओं को पहले प्रसव पर राशि बढाना, गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर एक लाख सेविंग बोंड, यह अपने आप में सराहनीय कदम है। पाठक ने कहा कि एलकेजी से पीजी तक अल्प आय वर्ग सीमांत किसानों के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना, पहली से आठवीं तक सभी छात्र और 9वीं से 12वीं तक कि छात्रों को 1000 मिलेंगे, स्ट्रीट वेंडर और मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री विश्व कर्म पेंशन योजना भी लाई गई है। उन्होंने कहा कि 200 करोड रुपए का पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा की गई है, साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाए जाने सहित कई योजनाओं को को बजट में शामिल किया जाना अभूतपूर्व कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button