लोकल न्यूज़

होलसेल व्यापार संघ अध्यक्ष की मेहनत लाई रंग, वापस दिलवाई यूआईटी से व्यापारियों को निरस्त की गई 11 दुकाने

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 22 दिसम्बर। बजाज खाना लिंक रोड बनने के समय पर लाल हवेली के किराएदारों को यह आश्वासन देकर दुकान खाली करवाई गई थी कि रोड बनने के बाद उन्हें उसी स्थान पर दुकान दी जाएगी। व्यापारियों ने विश्वास करके अपनी दुकान खाली करके यूआईटी के सुपुर्द कर दी थी। जब रोड बन गया दुकान भी बन गई व्यापारी यूआईटी अपनी दुकानों के आवंटन के संबंध में गए तब उन्हें मना कर दिया गया इससे व्यापारी निराश हो गए।

सभी व्यापारी द होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रदीप भाटिया के साथ होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी के पास अपनी समस्या लेकर पहुचे। व्यापरियों ने पूरी आपबीती पंकज बागड़ी को बताई की किस तरह से 2 साल से बेरोजगार रहे और अलग-अलग जगह किराए से दुकान लेकर जैसे तैसे व्यापार किया। कई व्यापारियों को तो दूसरे व्यापारियों के यहां नौकरी करके अपना गुजारा करना पड़ा।

बाइट – पंकज बागड़ी

पंकज बागड़ी ने अपने तरीके से इसके लिए संघर्ष करना शुरू किया। 1 साल के लंबे संघर्ष के बाद जिसमें बीच में कई सारी समस्याएं आई उन्हें पार करते हुए अथक प्रयासों से आज सभी व्यापारियों को साथ लेकर संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी की अगुवाई में यूआईटी सचिव मानसिंह के सहयोग से सभी को उनके आवंटन पत्र ससम्मान दिलाये।इस अवसर पर होलसेल व्यापार महासंघ संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी एवं द हैालसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व सचिव प्रदीप भाटिया ने यूआईटी के सचिव मानसिंह एवं डिपार्टमेंट को मिठाई खीलाकर उनको सम्मानित किया एवं आभार जताया।

इस अवसर पर पंकज बागड़ी ने सभी व्यापारियों से एकता बनाए रखने एवं किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसी भी समय व्यापारियों के लिए स्वयं का व्यापारिक हित में तैयार रहने का अपना संकल्प दोहराया। आगे भी यदि कोई काम होगा तो आप सबके लिए हमेशा तैयार हूं इस आश्वासन के साथ सभी ने पंकज बागड़ी एवं प्रदीप भाटिया का आभार व्यक्त किया

इस दौरान शास्त्री मार्केट होलसेल बाजार उपाध्यक्ष चिमनजेसवानी, ठठेरा गली व्यापार संघ से रमेश राय, पुरानी सब्जी मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष पवन दुआ, शिवाजी बाजार सचिव हेमंत गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button