राजनीति

भाजपा की डबल इंजन की सरकार के बजट से अग्रणी बनेगा राजस्थान

संजय कुमार

कोटा 8 फरवरी 2024। प्रदेश सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री, वित्तमंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।युवाओं के लिए 70 हजार नौकरियां, महिला बुजुर्गों की पेंशन में 150 रुपए की वृद्धि, किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड की शुरुआत, 5 लाख घरों में सोलर प्लांट, जयपुर में मेट्रो विस्तार, अल्प आय वर्ग और सीमांत किसानों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना , 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष बनाने का प्रावधान, 10 हजार किलोमीटर सिंचाई पाइप लाइन, 50,000 किसानों के लिए तारबंदी, 5000 किसानों के लिए वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां, किसानों को ड्रोन जैसी तकनीकी उपलब्ध कराने सहित प्रदेश के सभी वर्ग और क्षेत्र के विकास के लिए यह बजट श्रेष्ठ साबित होगा। यह मजबूत, सुरक्षित और विकसित राजस्थान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

भाजपा कोटा शहर जिला की ओर से जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, जिला महामंत्री जगदीश जिंदल, मुकेश विजय, चंद्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिहं खींचीं, रितेश चित्तौडा, देवेन्द्र राही, सत्यप्रकाश शर्मा, जिला मंत्री हरिहर गौतम, राजेन्द्र अग्रवाल, जयदेव सुखेजा, अंजू बाला सैन, रेखा खेलवाल, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अवधेश अजमेरा , अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता पचवारिया , सहित पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री  भजन लाल जी शर्मा का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button