राजनीतिलोकल न्यूज़

आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर पार्षदों की चेतावनी, नगर निगम सकारात्मक कार्रवाई करें नहीं तो बैठेंगे धरने पर

संजय कुमार

कोटा, 24 मई।

शहर में लगातार आवारा कुत्तों के काटने की समस्या बढ़ाने को लेकर नगर निगम कोटा दक्षिण के कांग्रेसी पार्षदों ने आयुक्त को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में कहा कि कोटा दक्षिण क्षेत्र में आवारा कुत्तों द्वारा नागरिको तथा बच्चों को काटने, -नोचने की खबरें प्रकाशित हो रही है। पूर्व में नगर निगम कोटा दक्षिण में कार्यरत फर्म मैसर्स Krushna’s Society For Animal, Warud, Kamble Wasti- Near Balumana Mandir, Post Uloop Tal. Bhoom, Distt. Osmanabad, Maharastra. को बध्याकरण व टीकाकरण कार्य दिया हुआ था, संवेदक द्वारा उक्त कार्य को किया भी जा रहा था लेकिन नगर निगम द्वारा उक्त फर्म को प्रतिबंधित कर दिया गया परंतु नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा आवारा कुत्तों के बंध्याकरण व टीकाकरण को करवाने की कोई वेकल्पिक व्यवस्था नहीं करी गई जिससे शहर में आवारा कुत्तों का आतंक हो गया है। आये दिन आम नागरिकों, महिलाओं तथा बच्चों को आवारा कुत्तो द्वारा काटा व नोंचा जा रहा है। जिससे शहर की जनता में आक्रोश है एवं नगर निगम कोटा दक्षिण की जनता में नकारात्मक छवि बन रही है इतनी गंभीर समस्या के प्रति नगर निगम कोटा दक्षिण उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है। पार्षदों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 7 दिवस में उक्त समस्या के समाधान हेतु कोई सार्थक एवं सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्षद पीडीत परिवारों व आमजन को साथ में लेकर नगर निगम कोटा दक्षिण के आयुक्त महोदया के कार्यालय पर धरने पर बैठेंगे।

ज्ञापन देने वाले पार्षदों में इसरार मोहम्मद, कुलदीप गौतम, ऐश्वर्य श्रृंगी, अख्तर मोहम्मद सोनू, लेखराज योगी, पिंकी कुमारी, सुमन पेशवानी, सलीना शेरी, किशन प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button