राजनीतिराजस्थान

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 – कुल मतदान केंद्र 52 हजार, 5..29 करोड़ मतदाता चुनेंगे 199 विधायक, जाने पूरा विवरण

Sanjay Chobisa, 23 Nov 2023

मतदान तारीख- 25 नवंबर, 16 वीं विधानसभा के लिए
विधानसभा सीट – 199
समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक
मतगणना – 3 दिसंबर 2023 को सुबह 8:00 बजे से

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार 200 में से 199 सीटों पर ही चुनाव होंगे गंगानगर करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुंनर की मौत हो जाने के बाद इस सीट पर बाद में उपचुनाव किया जाएगा। राजस्थान में पिछली बार भी ऐसा ही हो चुका है।

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के आंकड़े

कुल मतदाता- 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152
पुरुष मतदाता- 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849
महिला मतदाता- 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458
थर्ड जेंडर मतदाता – 624
कुल मतदान केंद्र- 52 हजार 139
सहायक मतदान केंद्र- 383

पांच साल में 51 लाख वोटर बढ़े
राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 में वोटरों की संख्‍या 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार थी, जो साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बढ़कर सवा पांच करोड़ तक पहुंच गई। पांच साल में पूरे राजस्‍थान में 51 लाख 42 मतदाता बढ़े हैं।

22 लाख से ज्‍यादा नए मतदाता
नवंबर के प्रथम सप्‍ताह में राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्‍ता ने बताया कि राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्‍या 22 लाख 71 हजार 647 है। ये इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे।

राजस्‍थान में सबसे ज्‍यादा मतदाता कहां हैं
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4,28,067
बगरू विधानसभा क्षेत्र में 3,52,418,
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 3,50,032,
विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र में 3,41,649,
लूणी विधानसभा क्षेत्र में 3,34,621,
बाली विधानसभा क्षेत्र में 3,32,730,
सांचोर विधानसभा क्षेत्र में 3,15,259

राजस्‍थान में सबसे कम मतदाता कहां हैं
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1,92,641
जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में 1,99,577
बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2,02,944
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 2,09,560
सांगोद विधानसभा क्षेत्र में 2,09,869

राजस्‍थान में सबसे ज्‍यादा महिला मतदाता कहां हैं
झोटवाड़ा में 2,05,673
बगरू में 1,67,686
सांगानेर में 1,66,920
विद्याधर नगर में 1,63,951
बाली में 1,59,369
लूणी में 1,58,950

राजस्‍थान में सबसे कम महिला मतदाता कहां हैं
91,896 – किशनपोल में
92,513 – बसेड़ी में
98,830 – जोधपुर में
99,039 – राजाखेड़ा में
1,00,862- पीपल्दा में

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button