राजस्थान

गहलोत सरकार राजस्थान में सिर्फ 56 सिटें भी ले आए तो मैं उनका सार्वजनिक अभिनंदन करूंगा – प्रहलाद जोशी

राजस्थान का गहलोत मॉडल बलात्कार, भ्रष्टाचार, अनाचार और पेपर लीक का है - प्रहलाद जोशी

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 17 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कोटा में शुक्रवार को अपराहन में पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहां है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुमत से आ रही है, गहलोत चुनाव हार चुके हैं। जनता की जनता नें मानस बना लिया है कि वह भाजपा को 2013 में मिले ऐतिहासिक जीत से भी अधिक बहुमत दिलाने जा रही है।

भाजपा चुनाव के प्रदेश प्रभारी जोशी ने कहा कि की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि उन्हें 156 सीटें मिल रही है, किंतु मैं उन्हें चैलेंज देता हूं , गहलोत सिर्फ 56 सीटें जीत करके दिखाए, मैं उनका सार्वजनिक तौर पर अभिनंदन करूंगा।

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि भाजपा को संकल्प पत्र रिलीज होने के बाद गहलोत सरकार बहुत बुरी तरह से डर चुकी है। केंद्रीय मंत्री जोशी ने दावा किया है कि गहलोत सरकार बुरी तरह हार रही है।

जोशी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश के द्वारा गहलोत सरकार को देश में सबसे अच्छा बताये जानें के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जबाव में कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार बलात्कार,अत्याचार, भ्रष्टाचार,अनाचार और पेपर लीक का मॉडल है, जिसे कोई नहीं चाहेगा। उन्होने कहा एक बच्ची से बलात्कार कर भट्टी में झोंक दिया जाये इस तरह के मॉडल को देश में कोई नहीं चाहता । गहलोत मॉडल पूरी तरह से अस्विकार्य है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कह रहे हैं कि हमनंे उनकी घोषणाओं की नकल कर ली है , गहलोत का यह दावा ही हास्यपद है। कोई फेल व्यक्ति की नकल क्यों करेगा ? मुख्यमंत्री गहलोत फैल मुख्यमंत्री हैं , उनकी नकल करने वाला दावा ही हास्यास्पद है किन्तु गहलोत के नेता राहुल गांधी है इसलिए गहलोत भी ऐसा कह सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी की सरकार नें बिना किसी वायदे के बिना किसी घोषणा के करोडों गरीब देशवासियों को प्रतिमाह प्रतिव्यक्ति 5 किलो मुफ्त अनाज दे रहे हैं और आगे भी अगले 5 साल तक देते रहंगे। उन्होंने कहा हमने कोई वायदा नहीं किया था किंतु हम घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए निरंतर देश में काम कर रहे हैं ।

केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के यहां से बहुत बड़ी राशि राजस्थान को मिल रही है किंतु इसके बावजूद राजस्थान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, राजस्थान सरकार के पास धन होना चाहिये था किन्तु उन पर तनखाह देनें तक को पैसा नहीं है। वे बैंकों पर भारी दबाव डालकर के लोन ले रहे हैं और लोन में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। संसदीय कार्यमंत्री जोशी नें कहा है कि राजस्थान के खजानें में धन होना चाहिये, इसे किसनें लूट लिया यह जांच का विषय है कि जनता का पैसा गया कहां गया हम इस बात की जांच कराएंगे । जनता का पैसा खजाने में क्यों नहीं है गहलोत सरकार ने इसे कैसे लूट लिया और इस पर कार्रवाई करेंगे ।

उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कोटा संभाग के लोगों से आग्रह किया है कि “ कोटा संभाग से गहलोत सरकार की पूरी तरह से सफाई कर दें, भाजपा को भारी बहूमत से विजयी बनायें।“

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button