राजस्थान

कनवास में ऊर्जा मंत्री ने की जनसुनवाई, कहा आपसी समन्वय के साथ विभाग जनता के लिए कार्य करें

संजय कुमार

कोटा 5 फरवरी। ऊर्जा मंत्री -स्वतंत्र प्रभार- हीरालाल नागर ने सोमवार को कनवास में जनसुनवाई की जिसमें आमजन अपने परिवादों को लेकर पहुंचे। मौके पर ही परिवादों को संबंधित विभाग के अधिकारियों भेजा गया एवं नियमानुसार तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि समस्त विभाग आपसी समन्वय के साथ काम कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही, अधिकारी एवं कार्मिक नियमों के तहत लोगों का मार्गदर्शन कर समस्या का समाधान करें।

ऊर्जा मंत्री ने सावनभादो, आलनिया बांध एवं अन्य सिंचाई परियोजनाओं से वंचित क्षेत्र से संबंधित रिपोर्ट के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बिजली, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला अधिकारिता, कृषि, सिंचाई , विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। जनसुनवाई में लगभग 65 परिवाद आए। परिवादांे में पार्क निर्माण, विद्यालय में कक्षों का निर्माण, बिजली बिल, परमानेंट डिस्कनेक्शन, धूलेट में नाले के निर्माण में ऊंचाई से संबंधित समस्या, पशु चिकित्सालय, चिकित्सालय में चिकित्सक लगाने ,तारबंदी इत्यादि से संबंधित परिवाद आये जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को पाबंद किया गया। जनसुनवाई में  एसडीएम ओपी मीणा, बीडियो मजहर इमाम,तहसीलदार हरि नारायण सोनी, सरपंच सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button