लोकल न्यूज़

असंगठित श्रमिकों के लिये मेगा शिविर आयोजित

संजय कुमार

कोटा 5 फरवरी। असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही ई-श्रम एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का मेगा शिविर श्रम विभाग द्वारा सोमवार को रामगंजमंडी क्षेत्र के कुम्भकोट में बाबा रामदेव मंदिर में आयोजित किया गया। शिविर का निरीक्षण उपश्रम आयुक्त मुख्यालय दीपक यादव ने किया। इसमें असंगठित श्रमिकों के लगभग 70 ई-श्रम कार्ड मौके पर ही बनाये जाकर श्रमिकों को वितरित किये गये।

उप-श्रम आयुक्त ने बताया कि असंगठित श्रमिकों के सामाजिक उत्थान एवं कल्याण के लिए यह योजनाएं चलाई जा रही है जिनका लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इन योजनाओं में श्रमिकों की पात्रता के बारे में बताते हुए कहा कि इन योजनाओं में निर्माण श्रमिक, नरेगा श्रमिक, आशा वर्कर, मिड-डे-मिल श्रमिक, भूमिहीन कृषक, स्ट्रीटवेन्डर, घरेलू श्रमिक, कुली, धोबी, मोची, रिक्शा चालक, ऑटो चालक एवं इसी प्रकार का स्वयं का व्यवसाय करने वाले श्रमिक सम्मिलित है, जो आयकर दाता नहीं हैं तथा ईएसआई, पीएफ से जुडे हुये न हो एवं जिनकी आय 15 हजार रूपये से कम हो, वे श्रमिक पात्र हैं।
जिला प्रबंधक बीओसीडब्ल्यु बोर्ड ने बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजनान्तर्गत योजनाओं को जोडा गया है। श्रम विभाग द्वारा ई-श्रम, श्रम योगी मानधन योजनान्तर्गत आगामी केम्प 11 व 18 फरवरी सीएफसी के पास, केथून में आयोजित किये जाएंगे।
शिविर में श्रम कल्याण अधिकारी अजय व्यास, श्रम निरीक्षक निशि शर्मा, जिला प्रबंधक बीओसीडब्ल्यु बोर्ड मनीष नागर उपस्थित रहे एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन ने सहयोग दिया।

योजनाओं में मिलने वाला लाभः-
उप-श्रम आयुक्त ने बताया कि ई-श्रम पंजीयन होने पर दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा तथा स्थायी अपंगता पर एक लाख रूपये ,प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पेंशन स्कीम में मासिक अंशदान करने के बाद 60 साल की आयु के बाद न्यूनतम 3 हजार प्रतिमाह केन्द्र सरकार देगी। यह 18 से 40 वर्ष की आयु वालो के लिये है।
पंजीयन प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर जिस पर ओटीपी भेजा जा सके, आधार कार्ड एवं बैंक खाता पासबुक की प्रथम पृष्ट की प्रति लेकर किसी भी नागरिक सेवा केन्द्र पर पंजीयन निःशुल्क करवा सकते हैं। ई-श्रम पोर्टल से भी सेल्फ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सभी सूचनाएंे सम्पूर्ण रूप से भरने पर श्रमिक का ई श्रम कार्ड तत्काल बनाकर उसे प्रदान कर दिया जाता है जिस पर 12 अंको की पहचान संख्या अंकित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button