लोकल न्यूज़

जिला कलक्टर ने किया नगर निगम, मेडिकल कॉलेज व नवीन चिकित्सालय का निरीक्षण, निगम से फाइलें व रजिस्टर किए जब्त

संजय कुमार

कोटा 20 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने मंगलवार को नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण तथा मेडिकल कॉलेज एवं नवीन चिकित्सालय का सघन औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठ एवं व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को स्वच्छता एवं व्यवस्थाएं बेहतर करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर प्रातः लगभग 9ः30 बजे नगर निगम भवन पहुंचे। यहां उन्होंने नगर निगम उत्तर व दक्षिण की विभिन्न शाखाओं में जाकर निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने विभिन्न कक्षों में जाकर फाइलों का भी जायजा लिया, कुछ फाइलें वे साथ ही जब्त कर ले गए। इनमें शमशान, स्नानागार, विद्यालय चारदीवारी के निर्माण आदि से संबंधित फाइलें थीं। उन्होंने फाइलों का समय पर निस्तारण करने, बेतरतीब पडी फाइलें व अन्य सामग्री को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। साथ में मौजूद एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा ने हाजिरी जांच कर रजिस्टर जब्त भी किए। पांच कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
नवीन चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में जिला कलक्टर ने विभिन्न यूनिट में जाकर विजिट किया। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि ओपीडी में टॉयलेट की सफाई हर आधे घंटे में हो और एयर फ्रेशनर भी लगाए जाएं। सफाई निरीक्षक को व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। बेकार और अनुपयोगी वस्तुओं, फाइल कागजात इत्यादि को निस्तारित करने के निर्देश दिए। पंजीकरण काउंटर पर भीड जमा न हो व सभी का समय पर रजिस्ट्रेशन हो जाए इसके लिए उचित प्रबंधन के लिए कहा। विभिन्न वार्डों में उन्होंने रोगी शैया का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि पुराने व जर्जर गद्दों को हटाकर नए लगवाए जाएं। चादरें वार के अनुसार नियत रंग की बिछाईं जाएं। रंगों की जानकारी भी वार्ड में उपलब्ध रहे। डॉक्टर कक्ष के बाहर डिजिटल बोर्ड पर जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद मेडिकल कॉलेज में विभिन्न विभागों के प्रभारियों के साथ बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रभारी स्वयं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। शौचालयों का नियमित निरीक्षण किया जाए। इमरजेंसी में मरीजों को त्वरित उपचार मिले। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में मिली खामियों में सुधार के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के अवसर पर मेडिकल कॉलेज अधीक्षक आरपी मीणा एवं मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button