लोकल न्यूज़

भीषण गर्मी में बिजली की व्यवस्थाऐ को सुधारे के.ई.डी.एल., नही तो अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहे:- संदीप शर्मा

संजय कुमार

कोटा, 30 मई।

आज विधायक संदीप शर्मा द्वारा कोटा शहर में बिजली आपूर्ति व सुचारू व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिये विधायक संदीप शर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ के.ई.डी.एल., जयपुर विधुत वितरण निगम व जयपुर प्रसारण निगम के अधिकारीयों की संयुक्त की बैठक ली और बिजली की सुचारू व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दियें। इस अवसर पर भाजपा नेता पंकज मेहता, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। साथ ही बैठक में के.ई.डी.एल के सीईओ शान्तनु भट्टाचार्य, वाईस मेने राजेश पाटोदी, टेक्निकल हेड ओनोमित्रा ढाली, जे.वी.वी.एन.एल के अधिशाषी अभियंता आशिष जौहरी, जयपुर प्रसारण निगम के आधिशाषी अभियंता सुनील शर्मा, सहायक अभियंता हरीश नागर आदि अधिकारी उपस्थित थें।

इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा ने अधिकारीयों से नाराजगी व्यक्त करतें हुए कहा कि कोटा एक महानगर होने के साथ साथ शैक्षणिक नगरी के रूप में सम्पूर्ण भारत देश में जाना जाता है तथा यहां की बिजली व्यवस्था गांवों की बिजली व्यवस्था से भी बदहाल है लोगों को बिजली की समस्या के लिये रोजाना परेशान होना पड़ता है। भीषण गर्मी में बिजली की समस्या एक आम बात हो गयी है लोगों को इस तपती गर्मी में पूरी रात बिजली की परेशानी का सामना करना पडता है लोगों द्वारा किसी क्षेत्र की बिजली की समस्या से अवगत करवातें है तों भी कई घंटों तक केे.ई.डी.एल. के कर्मचारी वहां बिजली की व्यवस्था दुरूस्त करने नहीं आते है जिसके कारण लोगों में रोष व्याप्त है। बिजली कम्पनी की लापरवाही के कारण कई घंटों बिजली गुल होने के कारण बीमारियों से ग्रस्त रोगियों व बुर्जुगों व छोटे छोटे बच्चों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। कम्पनी द्वारा कॉल सेन्टर खोले हुए है परन्तु सुनने वाला कोई नही है रात में कई बार बिजली गुल होने की शिकायत दूरभाष के द्वारा काॅल सेन्टर पर दर्ज होने के बावजूद भी कई घंटों में भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।कई बार कम वोल्टेज व बिजली की ट्रीपिंग व बिना सूचना के बिजली गुल होने व उपभोक्ताओं को संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने की स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन से लगातार शिकायतें मिल रही है। उपभोक्ताओं के उपयोग से कई अधिक बिजली के बिल आ रहे है सम्पूर्ण भुगतान करने के बावजूद भी बिजली के लिये परेशान होना पड रहा है हल्की सी बरसात व तेज हवा चलने पर सम्पूर्ण बिजली व्यवस्था ठप पड जाता है कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ लटके हुए है। पर्याप्त ट्रांसफार्मर नही है कई बार वोल्टेज कम ज्यादा होने के कारण लोगो के बिजली की उपकरण खराब हो गये है। जिसके कम वोल्टेज के कारण लोगों के पंखे कूलर नहीं चल पाते है। कम्पनी के पास पर्याप्त साधन व स्टाफ भी नहीं है जिसके कारण लोगों की समस्या के समाधान में अधिक समय लगता है। विधायक ने बिजली व्यवस्था के सुधार के लिये पर्याप्त ट्रान्सर्फमर, पर्याप्त 33 के.वी.जी.एस.एस. लगाने के लिये के.ई.डी.एल. के अधिकारीयों को निर्देश दिये तथा काॅल सेंटर को दुरूस्त करने व बिजली समस्या के समाधान हेतु ऐरिया वाईस मोबाईल नंबर जारी करने के निर्देश दियें।

विधायक ने अधिकारीयों से उपरोक्त बिजली संबधित समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के निर्देश दियें और उपस्थित के.ई.डी.एल के अधिकारियों व प्रसारण निगम के अधिकारीयों ने विधायक महोदय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विधायक महोदय द्वारा बताई गई समस्या शीघ्र समाधान किया जायेगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button