लोकल न्यूज़

दी एस एस आई एसोसियेशन द्वारा श्रमिको के लिए अस्थाई श्रमिक आश्रय स्थल की व्यवस्था एवं छाछ व शीतल जल का प्रतिदिन वितरण का शुभारंभ

संजय कुमार

कोटा 30 मई।  दी एस एस आई एसोसियेशन द्वारा पुरुषार्थ भवन गोबरिया बावड़ी पर भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र में कार्यरत हजारो श्रमिको मजदूरों को गर्मी से राहत दिलाने के दृष्टिकोण से अस्थाई श्रमिक आश्रय स्थल की व्यवस्था की गई और वहां पर हजारों की तादाद में श्रमिकों को शीतल जल एवं छाछ का वितरण किया गया जो जब तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा तब तक निरंतर इनका वितरण किया जाता रहेगा

दी एस एस आई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी सचिव अनुज माहेश्वरी ने बताया कि आज प्रातः 9:00 बजे इसका विधिवत उद्घाटन जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी दी एस एस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल चीफ एडवाइजर एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी निर्वाचित अध्यक्ष मनोज राठी पूर्व अध्यक्ष जम्मू कुमार जैन राजकुमार जैन द्वारा किया गया इस अवसर पर व्यवस्थाओ के लिए आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटा व्यापार उद्योग जगत का सामाजिक क्षेत्र में अतुल्य योगदान रहा है जो जनहित में सदैव बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं उन्होंने कोटा व्यापार महासंघ एवं दी एस एस आई एसोसिएशन द्वारा जनहित के कार्यों की सराहना करते हुए कहां की कोरोना काल में भी कोटा के व्यापार उद्योग जगत ने पूरे शहर में जन सेवा करके पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की थी और आज भीषण गर्मी के चलते जिस तरह से पूरे शहर में जन बचाओ के कार्य की शुरुआत हुई है ऐसी मिसाल पूरे प्रदेश में कहीं देखने को नहीं मिलती उन्होंने आह्वान किया कि दी एस एस आई एसोसिएशन स्थाई रूप से श्रमिकों के लिए आश्रय स्थल बनाए । उन्होंने बैठक मे मौजूद रीको के वरिष्ठ प्रबंधक एम के शर्मा एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । जिससे श्रमिकों के हितों की रक्षा की जा सके जो सर्दी गर्मी एवं बरसात के समय श्रमिकों के आश्रय स्थल के रूप में काम आ सके । इस अवसर पर दी एस एस आई एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल एवं चीफ एडवाइजर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिक कार्यरत है एवं गोबरिया बावड़ी चौराहे पर रोजाना हजारों की तादाद में मजदूरों का आवागमन होता है जो अपने रोजगार के लिए रोजाना यहां खड़े रहते हैं कई बार सर्दी गर्मियों व बरसात के समय इन मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है रिको श्रमिको के लिए स्थाई स्थान उपलब्ध करवा दे तो संस्था वहां पर निर्माण करा कर उसके संचालन के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है इससे श्रमिकों को राहत मिलेगी और उनके हितों की रक्षा हो सकेगी । इस अवसर दी एस एस आई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी एवं सचिव अनुज माहेश्वरी ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा भीषण गर्मी से बचने व श्रमिकों के विश्राम के लिए अस्थाही आश्रय स्थल बनाया गया है जिसका पूरे माह संचालन संस्था द्वारा किया जाएगा साथ ही यहां पर हजारों श्रमिकों एवं मजदुरो राहगीरो के लिए शीतल जल एवं छाछ की व्यवस्था भी की गई है जो भी निरंतर जारी रहेगी इसके लिए संस्था के पदाधिकारीयों की एक टीम निरन्तर देखरेख करेगी उन्होंने कहा कि संस्था को अगर भूमि उपलब्ध करवा दी जाती है तो हम श्रमिकों के लिए स्थाई आश्रय स्थल बनाने के लिए तैयार है क्योंकि इतने बड़े औद्योगिक क्षेत्र में हजारों श्रमिक काम करते हैं लेकिन अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था इस क्षेत्र में श्रमिकों के लिए नहीं है उन्होंने कहा कि पुरे औद्योगिक क्षेत्र में 100 से अधिक वाटर कूलर लगे हुए हैं जिसका संचालन हमारी संस्था एवं क्षेत्रीय उद्योगों द्वारा किया जा रहा है जिनका रखरखाव एवं संचालन भी हमारे उद्यमियों द्वारा ही किया जा रहा है उन्होंने कहा कि संस्था की आने वाले मानसून के बाद औद्योगिक क्षेत्र में करीब 10 हजार वृक्ष लगाने की योजना भी बनाई है। बैठक में मौजूद कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए हमारी संस्थाओं के सहयोग से पूरे कोटा शहर में जगह-जगह पानी के कैंपर प्याऊ एवं शरबत छाछ निम्बू पानी आदि का वितरण आमजन के लिए किया जा रहा है साथ ही हमारी संस्थाओं द्वारा करीब 200 से अधिक वाटर कूलर पूरे शहर में लगे हुए जिनका संचालन क्षेत्रीय व्यापार संघो द्वारा किया जा रहा है भीषण गर्मी को देखते हुए व्यापार महासंघ किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं होने देगा इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ की सभी 160 संस्थाएं योगदान देने के लिए तैयार है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button