राजस्थानलोकल न्यूज़

ऊर्जा मंत्री ने कोटा दक्षिण के पार्षदों की बिजली समस्याएं सुनी, केईडीएल के अधिकारियों को बिजली सुधार के दिये निर्देश

संजय कुमार

कोटा, 24 मई।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा में फ्रेंचाईजी कम्पनी केईडीएल द्वारा की जा रही विद्युत वितरण की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार तथा चौबीस घण्टे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को निजी आवास पर निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा इससे सम्बन्धित समस्याओं को लेकर नगर निगम कोटा दक्षिण के पार्षदगण एवं अधिकारियों के साथ गहन चर्चा एवं समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा श्री आलोक से दूरभाष पर चर्चा कर इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान पार्षदों ने नागर को कोटा शहर में उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया। उनका कहना था कि विद्युत वितरण की फ्रेंचाईजी कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (केईडीएल) के स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार की आवश्यकता है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि केईडीएल द्वारा कोटा शहर के सभी 11 उपखण्डों में फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफआरटी) की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे कि ट्रिपिंग एवं बिजली सम्बन्धी अन्य समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान हो सके।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि फ्रेंचाईजी कम्पनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का उसी दिन आवश्यक रूप से अविलम्ब निस्तारण किया जाए। शिकायतों तथा उनके समाधान के सम्बन्ध में केईडीएल द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट अगले दिन प्रातः 11 बजे तक कोटा वृत्त के अधीक्षण अभियन्ता को आवश्यक रूप से उपलब्ध करानी होगी।

नागर को स्थानीय पार्षदों ने कोटा शहर में केन्द्रीकृत कन्ट्रोल रूम (सीसीआर) की तर्ज पर कन्ट्रोल रूम उपलब्ध करवाने, फ्रेंचाईजी कम्पनी की उच्च स्तरीय ऑडिट करवाने, व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रत्येक फ्रेंचाईजी कम्पनी के लिए जिलेवार अलग से अधिशाषी अभियन्ता (डीएफ) का पद स्वीकृत करने की भी मांग की।
– – – – – – –
ऊर्जा मंत्री नागर ने केईडीएल अधिकारियों को लगायी फटकार

ऊर्जा मंत्री नागर ने कोटा शहर में केईडीएल की लापरवाही से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रसारण निगम पर्याप्त मात्रा में केईडीएल को बिजली दे रहा है, फिर भी वितरण ठीक ढंग से नहीं हो रहा है, बार-बार ट्रिपिंग हो रही है, जिससे आमजन परेशान हो रहा है। केईडीएल के अधिकारियों का सिर्फ रेवेन्यू पर ध्यान है। नागर ने केईडीएल के अधिकारियों से कहा कि या तो विद्युत व्यवस्थाएं ठीक करें, नहीं तो एमओयू को निरस्त करने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, वार्ड 12 पार्षद गिरिराज मीणा, वार्ड 5 पार्षद जितेन्द्र सिंह, वार्ड 19 पार्षद विजयलक्ष्मी प्रजापति, वार्ड 36 पार्षद सुरेन्द्र धाकड़, वार्ड 37 पार्षद विनय डेनी, वार्ड 67 पार्षद भानूप्रताप सिंह सहित कई पार्षद बैठक में मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button