टॉप न्यूज़बॉलीवुडराजस्थान

कोटा में आइमा मीडिया का जादूगर आंचल मैजिक शो और मोटिवेशन सेमिनार सम्पन्न

प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार विजेता आर्यन और गूगल गर्ल तेजस्विनी भी शामिल हुई

संजय कुमार

कोटा, 24 मई। आइमा मीडिया फाउंडेशन कोटा द्वारा शहर के मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों के लिए मयूर सिनेमा हॉल में विश्व विख्यात जादूगर आंचल का लाइव मैजिक शो और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया है। जादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने बताया कि जिलाध्यक्ष रवि सामरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एसके सिंह (कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा) और विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय सरदाना (वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व प्रिंसिपल न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा) मौजूद रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि गजेंद्र व्यास (अध्यक्ष प्रेस क्लब कोटा), अनुराग भटनागर (उप वन्य जीव संरक्षक कोटा), रंगलाल मेहता (वरिष्ठ शिक्षक एवं पूर्व शिक्षा अधिकारी कोटा), जीडी पटेल (वरिष्ठ समाजसेवी), अरुण भार्गव (पूर्व अध्यक्ष एवं मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति कोटा), जीएस भारती (संभागीय अध्यक्ष पत्रकार प्रेस परिषद कोटा संभाग) उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार विजेता आर्यन सिंह और गूगल गर्ल तेजस्विनी और भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन भी शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन जूनियर अन्नू कपूर और युवा वक्ता नयन प्रकाश गांधी ने किया। कार्यक्रम में आइमा जिला कमेटी द्वारा प्रोफेसर एसके सिंह व अतिथियों का मोतियों की माला, पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर पत्रकारों के बच्चों को 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए नगद प्रोत्साहन राशि सौंपी गई। कार्यक्रम में जादूगर आंचल को कला रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया गया। मोटिवेशनल सेमिनार के तहत् सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संकल्प भी लिया कुलपति ने सभी को शपथ भी कराई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी, पत्रकार संगठन उनके परिजन बच्चे, महिलाएं आदि उपस्थित रहे। मीडिया संगठनों द्वारा भी जादूगर आंचल का सम्मान किया गया।

पहली बार देखा जादू, मोटिवेशन के लिए बहुत जरूरी : कुलपति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने पहली बार जादू कला को देखा है। जादूगर शो के प्रबंध गिरधारी कुमावत और जादूगर आंचल की कला क्षेत्र में अनूठे प्रयासों की सराहना भी की, उन्होंने कहा आंचल के माता-पिता इंजीनियर है लेकिन उन्होंने अपने क्षेत्र को छोड़कर अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए और आज जादूगर आंचल को इस मुकाम पर देखकर हम सभी को खुशी महसूस हो रही है। परिजनों का सपोर्ट बहुत जरुरी है बच्चों को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी प्रकार का तनाव और परेशानी है तो उसके लिए बेहतर गाइड लाइंस और जीवन में इच्छाशक्ति होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमें सफल बनाती है और असफलता हमें नया रास्ता दिखाती है हमें हारना नहीं, डरना नहीं डटे रहना होगा हमें विशेष होना है तो हमारे विचारों में सकारात्मकता लानी होगी। आज कला क्षेत्र में उपलब्धि की बड़ी संभावनाएं मौजूद है। प्रोफ़ेसर सिंह ने विद्यार्थी व बच्चों के लिए कहा कि प्रत्येक बच्चे का कोई न कोई दोस्त होना चाहिए जिससे वह अपनी हर प्रकार की निजी बात शेयर कर सके इससे तनाव कम होता है। राहत मिलती है और खास करके जादू के मनोरंजन से जिस प्रकार का आज मोटिवेशनल मिला है। कुलपति ने कार्यक्रम के लिए आइमा मीडिया के जिलाध्यक्ष रवि सामरिया को बधाई भी दी और मीडिया हाउस सहित प्रेस क्लब, पत्रकार प्रेस परिषद व अन्य संगठनों के उपस्थित मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की, सभी दर्शकों का अभिवादन किया। आयोजकों को आभार जताया।

जादू के साथ दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश 
जादूगर आंचल ने कहा वह जादू सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि लोगों की सामाजिक जन जागृति और खुशी के लिए करती है। जादू से किसी बहुत कुछ करना आसान है लेकिन जादू से किसी की जीवन को बदलना बहुत मुश्किल होता है ऐसे ही असाधारण कार्यों को करने से संतुष्टि प्राप्त होती है लोगों को पल भर की खुशी मिलती है तो मैं उसके लिए सदैव प्रयासरत रहूंगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए उन्हें अवसाद दूर करने के लिए मैजिक मनोरंजन का सहारा लेना चाहिए। जादूगर आंचल ने कहा मुझे कोटा शहर स्मार्ट सिटी में आए 14 दिन हो चुके हैं लेकिन आज का कार्यक्रम उन्हें हमेशा याद रहेगा। जादूगर आंचल मैजिक शो के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने जिलाध्यक्ष रवि सामरिया व उनकी पूरी टीम को इस ब्लॉकबस्टर पत्रकार फैमिली मैजिक शो के लिए आभार किया। कार्यक्रम में मोटिवेशनल सेमिनार के तहत प्रोफेसर एसके सिंह और अन्य अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया। जिलाध्यक्ष रवि सामरिया ने मैजिक शो प्रबंधन का आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया।

बंद बॉक्स में ताला लगी हथकड़ी खोलकर दर्शकों के बीच से निकली आंचल, सांसे थाम कर दर्शकों ने देखा ये मंजर
कार्यक्रम संयोजक जेबा पटेल ने बताया की इस अवसर पर मीडिया हाउस, प्रेस क्लब एवं अन्य पत्रकार संगठनों के सदस्य, पदाधिकारीयों सहित प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में आगंतुकों का प्रेस आईडी से निशुल्क एंट्री प्रवेश रहा। कार्यक्रम पश्चात जादूगर आंचल पत्रकारों व उनके परिजनों से रुबरु हुई। फोटोशूट हुआ, आंचल से सेल्फी के लिए सभी में क्रेज नजर आया। भीड़ को देखते हुए लोगों की डिमांड पर जादूगर आंचल मयूर सिनेमा के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर आकर सभी के साथ फोटो खिंचवाई। कार्यक्रम के 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले पत्रकारों के तीन बच्चों को देहदानी स्वर्गीय अमिता भार्गव की स्मृति में अरुण भार्गव और अतिथियों द्वारा नगद प्रोत्साहन राशि ग्यारह सौ रुपए सौंपी गई। कार्यक्रम में अल्पाहार की व्यवस्था रही। एयरकूल्ड सिनेमा हॉल में भीषण गर्मी से राहत के बीच लोगों ने जादूगर आंचल के मैजिक शो में जमकर मनोरंजन किया और जादू मंनोरंजन का लाभ उठाया। शो ब्लॉकबस्टर रहा। बड़ी तादाद में मीडिया कर्मी और उनके परिजन बच्चे, महिलाएं अन्य मौजूद रहे। आंचल पिछले 26 सालों में सात देशों व भारत के 17 राज्यों में 14 हजार से ज्यादा स्टेज शो करके राजस्थान का नाम न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में रोशन किया है। आंचल ने सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर से साइकोलॉजी में एम.ए. किया है। जादूगर आंचल सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन चेतना कार्यक्रम प्रस्तुत करती है। जादूगर आंचल कई वर्षों से सामाजिक सरोकार के कार्य करती आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button