क्राइम

कोटा शहर पुलिस व AGTF टीम जयपुर की संयुक्त कार्यवाही, भानु प्रताप गैंग का सक्रिय 50 हजार रुपए का इनामी गैंगस्टर दिग्विजय उर्फ बिट्टू दिक्षित गिरफ्तार

संजय कुमार चौबीसा

कोटा 28 दिसम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी कोटा ने बताया  कि  मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा गठीत AGTF के प्रभारी दिनेश एम.एन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर द्वारा पुरे प्रदेश मे सक्रिय आपराधीक गैंगो के खिलाफ एक अभियान चलाया गया है इसी क्रम मे कोटा शहर की सक्रिय गैंगो के वांछित अपराधीयो की धरपकड हेतु संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन मे विशेष टीमे गठित कि गई थी। समस्त उपअधीक्षक व थानाधिकारीगण को आसुचना एकत्रण एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम मे एन्टी गैंगेस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की कोटा शहर पुलिस की सुचना पर राजस्थान की पहली कार्यवाही की गई जिसमे 50 हजार रुपये का ईनामी सक्रिय गैंगेस्टर दिग्विजय सिंह उर्फ बिट्टू को जयपुर से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने बताया की हाडोती मे दो कुख्यात गैंग है जिसमे वर्चस्व कि लडाई चलती रहती है उसी क्रम मे 12 मई 2009 को मैनाल थाना बैगु जिला चितौडगढ मे भानु प्रताप सिंह गैंग द्वारा प्रतिद्वन्दी गैंगस्टर शिवराज सिंह के भाई बृजराज सिंह व जितेन्द्र सिंह कि गोलीयो से भुनकर हत्या कर दि गई थी उक्त प्रकरण मे दोषी साबित सभी आरोपीयो को उम्र कैद की सजा माननीय न्यायालय द्वारा सुनाई गई थी। उक्त हत्याकाण्ड का आरोपी दिग्विजय सिंह उर्फ बिट्टू दिक्षित सजा सुनाये जाने से पूर्व ही फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायाधीश अपर सैशन न्यायालय क्रम 5 कोटा द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्तार नही हुआ तो  महानिरिक्षक पुलिस उदयपुर रेंज द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। चूंकी उक्त वांछित अपराधी भीमगंजमण्डी क्षैत्र का रहने वाला है इसलिए खींव सिह पुलिस उप-अधीक्षक केंद्रीय वृत्त कोटा शहर, धनराज मीणा थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी को भी इसकी गिरफ्तारी हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे तैनात प्रताप सिंह सउनि. के साथ सुरेश शर्मा हैडकानि., अशोक सिंह कानि. इन्द्र सिंह कानि., सुनिल कानि. को इस अपराधी कि आसुचना एकत्रण हेतु विशेष तौर पर लगाया गया था । वांछित ईनामी अपराधी दिग्विजय सिंह उर्फ बिट्टू कि गिरफ्तारी गठीत विशेष टीम के सदस्य अशोक सिंह कानि. द्वारा एकत्रित कि गई आसुचना पर एक छोटी टीम दिनेश एम. एन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के निर्देश पर जयपुर भेजी गई जहा प्रफुल्ल कुमार महानिरिक्षक अपराध शाखा के सुपरविजन मे व विधाप्रकाश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी के नेतृत्व मे AGTF की टीम को शामिल कर उक्त सुचना की ताईद की गई सुचना सही पाये जाने पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए AGTF जयपुर व कोटा शहर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए वांछित ईनामी अपराधी दिग्विजय सिंह उर्फ बिट्टू को डिटेन कर थाना भीमगंजमण्डी कोटा शहर लेकर आये जहा उसे गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button