क्राइम

पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते 10/- हजार रूपये के ईनामी 05-कुख्यात बदमाश हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

संजय कुमार

कोटा, 26 मई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन, जिला कोटा शहर ने अपराधियों पर शिकंजा कसने एवं सुदृढ गश्त व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये। जिसके क्रम में  दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व  राजेश कुमार सोनी पुलिस उप-अधीक्षक केन्द्रीय वृत्त कोटा शहर द्वारा नजदीक एवं लगातार पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप  रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी व उनकी टीम द्वारा एक बड़ी वारदात को होने से रोककर अपराधियों के मंसुबे पर पानी फेर बडी वारदात को रोकने में सफलता अर्जित की।

घटनाक्रमः दिनांक 25.05.2024 को थानाधिकारी थाना भीमगंमण्डी रामकिशन गोदारा पु०नि० को जयें मुखबिर सूचना मिली कि चम्बल नदी के किनारे पुराने पम्प हाउस के पास हथियारों से लैस बदमाशन इकठ्ठा होकर मनोज टाकीज स्टेशन रोड वाली पेट्रोल पम्प की डकैती की योजना बना रहे है जो बडी वारदात करने की फिराक में है। जिस पर थानाधिकारी रामकिशन गोदारा मय जाप्ते व सामान के साथ कार्यवाही हेतु सांकेतिक स्थान चम्बल नदी के किनारे बने पुराने पम्प हाउस पम्प पर पंहुचें।

घटनास्थल से दूर गाडी की बत्ती बन्द कर योजना बनाकर चारो तरफ से घेरा डालकर 05-कुख्यात बदमाश/हिस्ट्रीशीटर 1. कुशाल अरोडा उर्फ कुश अरोडा 2. अजय उर्फ अज्जू पल्टा 3. लोकेश राठोर 4. शुभम शर्मा 5. जितेन्द्र कुमार उर्फ डम्पी उर्फ अभिषेक को मनोज टाकीज स्टेशन रोड वाले पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते हुये पकड़ा। जिनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस, 01 तेज धारदार छुर्रा एक लोहे की रॉड एक लाल मिर्च पाउडर पेकिट, एक लकडी का डण्डा, 02 मोटर साईकिल मौके से बरामद की।

तरीका वारदात ०:- मुलजिमान मंहगे फोन रखना, नशा एवं मौज-मस्ती शोक करने के आदी है व विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिये अधिक आय की आवश्यकता होने पर रंगदारी, बसूली, नकली नोट सप्लाई, अपहरण की वारदात कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते है। मुलजिमानो ने जयपुर, इन्दोर, भोपाल में कई इस प्रकार की वारदाते की है एवं मुलजिमान के ऊपर जयपुर, कोटा में 10/- हजार रूपये का ईनाम घोषित है। मुलजिमानो का अधिकतर कार्यक्षेत्र जयपुर, कोटा एवं मध्यप्रदेश मे है जहां पर यह उक्त वारदातो को अंजाम देते है। उक्त बदमाश हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार एवं अपहरण के अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button