क्राइमराजस्थान

खाण्डा सहरोल में हुआ वृद्व महिला का ब्लाईण्ड मर्डर का पर्दाफास

मृतका का बेटा ही निकला मॉ का हत्यारा आरोपी गिरफ्तार

लेखराज शर्मा 02 नवंबर 2023

पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 27.10.2023 को थाना शाहाबाद के गांव खाण्डा सहरोल में एक वृद्ध महिला की लाश घर में पडी मिली थी जिस पर सम्बधित थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका के बेटे केशरीलाल जाटव द्वारा रिपोर्ट दी गई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी मॉ की हत्या कर दी है जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस अधीक्षक बारां, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां, एफएसएल, डॉग स्काट, साइबर टीमों के द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया व पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

टीम का गठन:- घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक बारां ने घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के नेतृत्व में हेमन्त गौतम पुलिस उपाधीक्षक वृत शाहबाद के सुपरविजन में किरदार अहमद थानाधिकारी थाना शाहबाद व सत्येन्द्र सिह हैड कॉन्स्टेबल साइबर एक्सपर्ट के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।

खुलासा:- उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा तकनिकी व विशेष मुखबीरों से प्राप्‍त सूचनाओ एवं साईबर एक्सपर्ट के विश्‍लेषण के आधार पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा पता लगाया जाकर मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त हीरालाल जाटव को डिटेन किया गया तथा पूछताछ की गई। आरोपी हीरालाल जाटव ने दौराने पूछताछ व अनुसंधान में बताया कि मेरे ऊपर कर्ज होने से अपनी मां से अपना मकान व खेत बेचने को कहा जिस पर मेरी मां भबूतीबाई द्वारा विरोध करने व मुझे मकान व जमीन नहीं बेचने में बाधा उत्पन्न करने से मैने मेरी मां भबूतीबाई को कुल्हाङी से वार कर मौत के घाट उतार कर मां की जीवनलीला समाप्त करने के उदेश्य उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। अभियुक्त को बाद पुछताछ व अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी हेतु अनुसंधान जारी है। पुलिस अधीक्षक बारां द्वारा निम्न पुलिस टीम को उनके द्वारा किये गये सहरानीय कार्य करने पर उनकी हौसला अपजाई हेतु ईनाम मय प्रशन्सा पत्र देने की घोषणा की है।

 

आरोपीः- हीरालाल पुत्र चेतुराम जाति जाटव उम्र 44 साल निवासी खाण्डासहरोल थाना शाहाबाद

 

गठित टीमः-

किरदार अहमद थानाधिकारी थाना शाहाबाद, हुकमचन्द सउनि थाना भंवरगढ, रामचन्द्र सउनि थाना शाहाबाद, सत्येन्द्र सिंह हैड कॉन्स्टेबल साइबर एक्सपर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय बारां, सुमेरसिंह हैड कॉन्स्टेबल, रोहिताश बधाला, शेरसिंह, ओमप्रकाश, संतोष, जुगराज, अडीसाल, सुनिल कॉन्स्टेबल, व सुनिल कॉन्स्टेबल चालक की भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button