क्राइमराजस्थान

जयपुर में ED अधिकारी और उसका सहयोगी 15 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चिटफण्ड केस में गिरफ्तार नहीं करने की एवज में मांगे थे 17 लाख रुपये

Sanjay Chobisa

जयपुर, 02 नवम्बर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर तृतीय इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये नवल किशोर मीणा प्रवर्तन अधिकारी (ई.ओ.) सब जोन कार्यालय, प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) इम्फाल, मणिपुर एवं उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा कनिष्ठ सहायक कार्यालय उप पंजीयक – मुंडावर, जिला खैरथल तिजारा (राज.) को परिवादी से 15 लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (कार्यवाहक महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कार्यालय प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) इम्फाल, मणिपुर में दर्ज चिटफण्ड – प्रकरण में उसके विरूद्ध मामले को निपटाने, प्रोपर्टी अटैच नहीं करने एवं गिरफ्तार नहीं करने की एवज में नवल किशोर मीणा प्रवर्तन अधिकारी (ई.ओ.) सब जोन कार्यालय, प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) इम्फाल, मणिपुर द्वारा 17 लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस  डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनके द्वारा मय टीम उप अधीक्षक पुलिस  सुरेश कुमार स्वामी, पुलिस निरीक्षक  सत्यवीर सिंह एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुये नवल किशोर मीणा उर्फ एन.के. मीणा पुत्र श्रवण लाल मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी, जिला जयपुर हाल प्रवर्तन अधिकारी (ई.ओ.) सब जोन कार्यालय, प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) इम्फाल, मणिपुर को उसके सहयोगी बाबूलाल मीणा उर्फ दिनेश पुत्र गोविन्दराम मीणा निवासी ग्राम विमलपुरा, पुलिस थाना तुंगा, बस्सी, जिला जयपुर हाल कनिष्ठ सहायक कार्यालय उप पंजीयक मुंडावर, जिला खैरथल तिजारा (राज.) के माध्यम से परिवादी से 15 लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button