राजस्थानराज्य

सहरिया जनजाति के लोगों से लाइव संवाद करेंगे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी

पीएम जनमन योजना के संबंध में बैठक आयोजित

प्रमुख संवाद

जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, समरानियां पंचायत समिति शाहाबाद में बैठक आयोजित की गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत 15 जनवरी 2024 को जिले के सहरिया जनजाति लाभार्थियों से ग्राम पंचायत समरानियां में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया जाएगा। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम के लिए कार्याें की स्थिति, सुरक्षा संबंधी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सहरिया जनजाति के लोगों से लाइव संवाद करेंगे। जिले के अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम-जनमन की शुरुआत 15 नवंबर 2023 को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर की गई है। जिसके चलते पीएम-जनमन के तहत 15 जनवरी, 2024 तक सहरिया जनजाति के सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाना है। पीएम-जनमन के तहत सहरिया जनजाति के लाभार्थियों से संवाद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण (संवाद कार्यक्रम) होना है। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को 15 जनवरी 2024 से पहले सहरिया जनजाति के सभी पात्र परिवारों को अपनी विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।

ग्राम समरानियां में 15 जनवरी को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम स्थल पर लाभान्वित होगें आमजन

जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी को कार्यक्रम स्थल समरानियां में लगभग 1 हजार से ज्यादा संख्या में लोगांे के बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर के संबंधित योजना से जागरूक किया जाएगा। जिसमें राजीविका द्वारा स्वंय सहायता समुहों के उत्पादों का स्टॉल व प्रदर्शनी करना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य जांच शिविर लगाना ओ.पी.डी, मोबाईल वेन, टी.वी स्क्रीनिंग एवं अन्य 14 प्रकार की जांचे करना, दवा वितरण करना, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष में वंचित बच्चों का टीकाकरण, पीएम सुरक्षित मातृत्व का रजिस्ट्रेशन करना, आयुष्मान कार्ड तैयार कर कार्ड वितरण करना व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना, अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा किसान केडिट कार्ड जारी करना, पीएम जनधन योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजनाआंे से लाभान्वित करना, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आधार नामांकन हेतु कार्य स्थल पर आधार की दो मशीने लगाकर आधार से वंचित लाभार्थियों के आधार बना कर कार्ड वितरण करना, रसद विभाग द्वारा पीएम उज्ज्वला के पात्र लाभार्थियों के उज्ज्वला योजना से लाभान्वित करना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीएम मातृ वंदना योजना, पीएम पोषण योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित करना आदि गतिविधियों के बारे मंे जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सहरिया विकास परियोजना सहरिया समुदाय के प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक में एडीएम एसएन आमेटा, एसडीएम पूजा मीणा, टीएडी परियोजना अधिकारी ओमप्रकाश मीणा, एलडीएम जीआर मेघवाल, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक रामप्रसाद शर्मा, सीएमएचओ सम्पतराज नागर, डीएसओ रजत विजय वर्गीय, पीडब्ल्यूडी एसई डीआर क्षेत्रीय, एसीपी रामबाथम व राजेन्द्र पंकज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button