क्राइमराजस्थान

ट्रक ड्राईवर ही निकला घटना का मास्टर माइंड

पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेखराज शर्मा 03 नवंबर 2023

बारां पुलिस अधीक्षक बारां राज कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना दिनांक 02.11.2023 को फरियादी सौरभ राठौर पुत्र हीरालाल जाति राठौर उम्र 24 साल निवासी अनाज मंडी के पास कराहल थाना कराहल जिला श्योपुर मध्यप्रदेश ने थाना हाजा पर रिपोर्ट पेश की कि मैने दिनांक 28.11.2023 को भाडे की 03 गाडियों से खरीदा हुआ माल (धान) कोटा भामाशाह मंडी में बेचने के लिए भेजा था। दिनांक 01.11.2023 मैने गाडी नम्बर RJ 20 GB 6639 के चालक भोलु खान पुत्र हनीफ खान जाति मुसलमान निवासी श्योपुर थाना कोतवाली श्योपुर मध्यप्रदेश से आसाम ट्रेंडिग कम्पनी के मालिक से धान का भुगतान राशी 15 लाख रुपये मंगवाये थे। भोलु से मोबाईल पर बात होने पर भोलु ने बताया कि वह मोनु मुसलमान निवासी कराहल के भी कोटा मंडी से 1 लाख 80 रुपये लेकर आया हूँ और भंवरगढ पहुंच गया हूँ। उसके बाद मेरे पास गाडी के मालिक सेफुद्दीन का फोन आया कि भोलु से 7-8 लोग सफेद बोलेरा बिना नम्बरी गाडी लेकर आये और कट्टा दिखाकर 16 लाख 80 हजार रुपये छीनकर ले गये। फिर मेरे पास अज्ञात नम्बर से फोन आया जिसने बताया कि मै भोलु बोल रहा हूँ। भवरंगढ घडावली नदी के पास एक बोलेरो गाडी सफेद रंग की आयी जिसने मेरी गाडी के सामने अपनी गाडी लगाकर कट्टा दिखाकर मेरे पास रखे 16 लाख 80 हजार रुपये छीन लिये, जिसमें सात आठ आदमी थे, इत्यादि सूचना पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुंसधान किया गया। आगामी चुनाव व हाईवे लूट की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक बारां ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये।

 

टीम का गठन:- पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्‍थल का बारिकी से निरीक्षण करने पर उक्त घटना के सम्बंध में कोई ठोस कारण व साक्ष्य नजर नही आने व उक्त घटना पर संदेह होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा घनश्याम शर्मा अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में हेमन्त गौतम वृताधिकारी वृत शाहबाद के सुपरविजन में उतम सिंह थानाधिकारी थाना भवंरगढ एवं सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 साइबर एक्सपर्ट के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।

 

खुलासा:- उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताये संदेह को ध्यान में रखते हुऐ तकनिकी व विशेश मुखबीरों से प्राप्‍त सूचनाओ एवं साईबर एक्सपर्ट के विश्‍लेषण व सीसीटीवी फुटेज एवं टोल नाको के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा पता लगाया गया तो इस तहर की कोई बात सामने नही आने पर तकनिकी व आसूचना के आधार पर ट्रक ड्राईवर भोलु मुसलमान की भुमिका संदिग्ध प्रतित हुई जिस पर ट्रक ड्राईवर भोलु उर्फ ओसाफ से गहनता से पुछताछ एवं अनुसंधान किया गया तो ट्रक ड्राईवर भोलु मुसलमान ने बताया कि उस पर करीब 10 लाख रुपये का कर्जा हो रहा था। जिसको चुकाने के लिए उसने षडयत्र पूर्वक माल (धान) राशी को गबन करने की नियत से सुनसान व जगलांत की जगह देखकर लूट की झुठी कहानी रचित कर दी व स्वंय का मोबाईल भी स्वंय द्वारा ही तोड दिया और फरियादी सोरभ उर्फ सुरभ उर्फ छोटु को ट्रक मालिक सैफुद्वीन के द्वारा लूट की झूठी सूचना दी। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी भोलु उर्फ ओसाब अहमद से नकदी राशी 16 लाख 80 हजार रुपये की बरामदगी के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपीः– भोलु उर्फ ओसाब अहमद पुत्र हनीफ अहमद जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी कल्यानपुरम कॉलोनी गुरूद्वारा के सामने कच्ची बस्ती वार्ड नम्बर 09 श्योपुर थाना कोतवाली श्योपुर जिला श्योपुर मध्यप्रदेश आगे की कार्यवाही जारी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button