राजनीतिराजस्थान

गहलोत, वसुंधरा, पायलट, डोटासरा, सीपी जोशी सहित किन-किन सीटों पर हुई जबरदस्त वोटिंग, परिणाम बताया 3 दिसंबर को, कौन निकला कौन रह गया?

Sanjay Chobisa, 25 Nov 2023

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 सम्‍पन्‍न हो गए हैं। 25 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। कुल 67.32 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है। छिट-पुट घटनाओं को छोड़कर पूरे राजस्‍थान में मतदान शांतिपूर्ण रहे हैं। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी व धौलपुर के एक गांव में फायरिंग भी हुई है। कई जगहों से बूथ कैपचरिंग के आरोप की खबरें भी आई हैं।

साल 2023 के राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पांच साल बाद सत्‍ता परिवर्तन का रिवाज बदलकर राज करने की कोशिश में थी जबकि भाजपा अबकी बार कमल वाली सरकार बनाने के लिए जोर लगा रही थी। भाजपा-कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में लोक लुभावने वादे भी खूब किए हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा दक्षिण में मतदान किया

सचिन पायलट मतदान पर क्या बोले

वसुंधरा राजे क्या बोली मतदान पर

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मतदान पर क्या कहा

बाबा बालक नाथ में तिजारा में किया मतदान

कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल कोटा उत्तर से मतदान करते हुए

जानिए दिग्‍गजों पर मतदान का प्रतिशत
अशोक गहलोत की सरदारपुरा सीट – 61.30 प्रतिशत
वसुंधरा राजे सिंधिया की झालरापाटन सीट-69.10 प्रतिशत
सचिन पायलट की टोंक सीट -68.55 प्रतिशत
गोविंद डोटासरा की लक्ष्‍मणगढ़ सीट-72.59 प्रतिशत
बाबा बालकनाथ योगी की तिजारा सीट- 80.85 प्रतिशत
दीया कुमारी की विद्याधरनगर सीट-68.12 प्रतिशत
राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़ की झोटवाड़ा सीट-66.22 प्रतिशत
दिव्‍या मदेरणा की ओसियां सीट-69.39 प्रतिशत
हनुमान बेनीवाल की खींवसर सीट-67.03 प्रतिशत
रविंद्र भाटी की शिव सीट-75.26 प्रतिशत
(मतदान के अनुमानित आंकड़े)

इन नेताओं की प्रतिष्‍ठा लगी थी दांव पर
राजस्‍थान विधानसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस हाईकमान ही नहीं बल्कि राजस्‍थान के स्‍थानीय दिग्‍गज नेताओं की प्रतिष्‍ठा भी दांव पर लगी हुई थी। इस सूची में मौजूदा सीएम अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई भाजपा कांग्रेस के कई नेता शामिल हैं।

25 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक प्रदेश की सभी विधानसभा में वोटिंग का प्रतिशत

.

.

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button