Social

लांयस क्लब कोटा का पदभार ग्रहण समारोह हुआ आयोजित

प्रमुख संवाद

कोटा, 27 जुलाई। लांयस क्लब कोटा का पदभार ग्रहण समारोह बूंदी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर एंर्डोस पीडीजी विनय मित्तल रहे। शपथ ग्रहण अधिकारी पीडीजी अनिल नाहर,विशेष अतिथि पीडीजी पूर्णिमा खंडेलवाल व पूर्व महापौर तथा विजयवर्गीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश विजय रहे। शपथ ग्रहण अधिकारी पीडीजी अनिल नाहर ने नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रमोद विजय, सह सचिव आन्नद राठी, कोषाध्यक्ष शिव नुवाल, बोर्ड मेम्बर सी पी विजयवर्गीय, सुधाकर बहेडिया, रमेश शर्मा, राजकुमार लड्डा, राममदानी, एमजेएफ अशोक नुवाल, जितेन्द्र जैन ,वाइस प्रसीडेंट मिथलेश विजय, टेमर सोनल शर्मा सहित 31 सदस्य कार्यकारिणी को पद की गरिमा व कार्य को समझाया व शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने 10 नए सदस्यों को भी लायनवाद की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एमजेएफ अशोक नुवाल व सुधाकर बहेडिया ने किया।क्लब महिलाओं ने इस अवसर पर स्वागत गीत भी गाए। मुख्य अतिथि का परिचय कविता नुवाल ने पढ़ा।

टीमवर्क से कार्य
मुख्य अतिथि पीडीजी इंटरनेशनल डायरेक्टर एंर्डोस विनय मित्तल ने अपने उद्बोधन में टीमवर्क के साथ सेवा लक्ष्यों को हासिल करने की बात कही। उन्होंने नवीन टीम को ईमानदारी वफादारी,दुनियादारी व समझदारी से कार्य करने की सीख दी। उन्होने बताया कि एक लांयस बनने के बाद आपको इस परिवार से क्या—2 प्राप्त होता है। पीडीजी अनिल नाहर ने बताया कि उनका डिस्ट्रिक्ट 3233—ई—2 160 क्लब के लगभग 5600 मेम्बर है और कैंसर व नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है। उन्होंने क्बल में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर भी जोर दिया। पूर्व अध्यक्ष राममदनानी ने अपने कार्यकाल की गतिविधियों के बताते हुए कहा कि गत 365 दिनों उन्होने 572 गतिविधियां की और लगभग 1.5 लाख पॉइंट अर्जित करते हुए क्लब को बेस्ट आउटस्टैंडिंग क्लब बनाया।पूर्व महापौर महेश विजय, पीडीजी पूर्णिमा खंडेलवाल व पूर्व सचिव पवन पारेता ने भी मंच से अपने विचार रखे।

निस्वार्थ भाव से सेवा करेगा क्लब
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद विजय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवाभावी संस्थाओ का उद्देश्य समाजसेवा होता है उन्होंने कहा कि क्लब भी निस्वार्थ भाव से जनकल्याण मे अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। क्लब के प्रोजेक्ट ग्रामीण व शहरी दोनो क्षेत्रों को ध्यान में रखकर बनाएं जाएगे। उन्होने बताया कि मुख्य अतिथि विनय मित्तल द्वारा बसंत विहार में ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र का प्रारंभ कर नवीन कार्यकारणी ने सेवा कार्यों का शुभारंभ कर दिया गया है। इस अवसर उन्होने राशन व कपड़े के बैग भी वितरित किए।

सेवाभावीओं को सौपे लांयस पिन
क्लब में उत्कृष्ठ सेवा कार्य करने पर पीडीजी अनिल नाहर ने पूर्व अध्यक्ष राममदनानी को सर्टिफिकेट,प्रमोद विजय,अशोक नुवाल,सीपी विजयवर्गीय,सुधाकर बहेडिया,पवन पारेता,मिथलेश विजय,सोनल शर्मा को इंटरनेशनल की पिन,आनंद राठी को एलसीएफ सर्टिफिकेट,उमा बहेडिया को डिस्ट्रिक्ट पिन,डॉली मददनानी को थम्स अप पिन, अशोक नुवाल को फ्लैग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में डिवीजनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ इंड्रस्टी कोटा चैप्टर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता,श्री उम्मेद क्लब कोटा सचिव लोकेन्द्र राजावत,भा.वि.परिषद से सुनील गुप्ता, अरविंद रस्तोगी, नितिन विजय, यू जी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सी पी विजय, अरुण तुलसियान, राजकुमार लड्डा, रमेश विजय, जितेन्द्र जैन, प्रभा विजय, पी.खंडेलवाल सहित 250 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button