Social
धूमधाम से मनाया गया आदिवासी दिवस
प्रमुख संवाद! बांरा, 09 अगस्त
जिले की शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में आदिवासी समाज रहता है जिसमे सर्वाधिक सहरिया जनजाति निवासरत है वही दूसरी भील समाज यहां पर रहती है। आदिवासी दिवस के मौके पर शाहबाद उपखंड मुख्यालय पर सहरिया समाज ने पुराने बस स्टेंड से रैली की शुरुवात की जो मुख्य बाजार से होते हुए अहिंसा सर्किल से तपस्वी जी की बगीची तक निकाली गई जिसका ग्रामीणों द्धारा जगह जगह स्वागत किया और डीजे पर आदिवासी गानों पर नाचते थिरकते नजर आए वही भील समाज द्धारा सरकारी विद्यालय शिवपुरी रोड़ से रैली निकाली गई, जो नगर कोट माताजी मंदिर पर पहुंची, वही थानाधिकारी प्रेमसिंह के साथ पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। सहरिया समाज के लोगो ने अपनी मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा को ज्ञापन भी सोपा।